निर्मली : अनुमंडल क्षेत्र के डगमारा के राजपुर- नेयोर मार्ग से खाद की तस्करी व्यापक पैमाने पर हो रही है. खाद की तस्करी को लेकर भारतीय प्रभाग में खाद की किसानों को किल्लत हो रही है. ज्ञात हो कि स्थानीय लाइसेंस धारी अपने ही क्षेत्रों में कई जगह खाद जमा करवाकर इस तस्करी के मार्ग को प्रशस्त करते है और खुद निजी ट्रेक्टर से तस्करी को अंजाम देते रहे है.
Advertisement
विक्रेता धड़ल्ले से कर रहे खाद की तस्करी, नेपाल कर रहे हैं सप्लाई
निर्मली : अनुमंडल क्षेत्र के डगमारा के राजपुर- नेयोर मार्ग से खाद की तस्करी व्यापक पैमाने पर हो रही है. खाद की तस्करी को लेकर भारतीय प्रभाग में खाद की किसानों को किल्लत हो रही है. ज्ञात हो कि स्थानीय लाइसेंस धारी अपने ही क्षेत्रों में कई जगह खाद जमा करवाकर इस तस्करी के मार्ग […]
स्थानीय एजेंसी अपने जिले से पड़ोस के जिले को बहाना बनाकर व्यापक पैमाने पर खाद की तस्करी सीधे पड़ोसी देश नेपाल में कर रहे है. तस्कर इस मार्ग को प्रशस्त कर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से चांदी काट रहे है. सबूत के तौर पर लोगों का फर्जी पेपर बनाकर केवल खानापूर्ति करते है और धरल्ले से खाद की तस्करी को अंजाम देने में महारथ हासिल कर रहे है. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार इस प्रकार खाद की तस्करी वर्षो से होती रही है.
जिस ओर किसी का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रखंड स्थित नगर पंचायत में एक मात्र थोक विक्रेता व खुदरा विक्रेताओं के मिली भगत से खाद उवर्रक को टैक्टर के माध्यम से प्रशासन के मिली भक्त से नेपाल भेजा जा रहा है. इस क्षेत्र में लाकर सीधे मनमानी रकम के हिसाब से कभी साईकल के जरिये, खेत खलिहान के मार्ग से, कभी लोगों के सर पर बोझा डालकर तो कभी ट्रेक्टर का सहारा लेकर लगातार नेपाल भेज जा रहा है.
जब स्थानीय अधिकारी से कहा जाता है तो हम क्या कर सकते है कि बात कहकर टाल दी जाती है. लोगों ने बताया कि खाद तस्कर का संबंध दबंग लोगों से है. लोगों ने संबंधित विभाग से समुचित कार्रवाई की मांग करते न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
इस संबंध में पूछने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेन्द्र प्रसाद साह ने बताया कि तस्करी की सूचना मिलते ही स्थल का जांच किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उर्वरक की तस्करी इस मार्ग से किया जाता है. उन्हेंने बताया कि उर्वरक थोक विक्रेता व खुदरा विक्रेताओं में स्टॉक पंजी का सही रूप से संधारण नही किया जाता है. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण पांडे ने बताया कि उर्वरक की तस्करी की सूचना मिली है, टीम गठित कर जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement