30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, कोसी नदी के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी

सुपौल : विगत करीब एक सप्ताह के बाद मौसम ने एक बार फिर से करवट ली और बुधवार को जिला मुख्यालय एवं अन्य क्षेत्रों में जम कर बारिश हुई. बारिश के कारण बाजार क्षेत्र में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं गांधी मैदान, विलियम्स मैदान, विद्यापुरी एवं बस पड़ाव सहित अन्य कई वार्ड व सड़कों […]

सुपौल : विगत करीब एक सप्ताह के बाद मौसम ने एक बार फिर से करवट ली और बुधवार को जिला मुख्यालय एवं अन्य क्षेत्रों में जम कर बारिश हुई. बारिश के कारण बाजार क्षेत्र में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

वहीं गांधी मैदान, विलियम्स मैदान, विद्यापुरी एवं बस पड़ाव सहित अन्य कई वार्ड व सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. दिन भर रूक-रूक कर हो रही बारिश से व्यवसायियों का कारोबार भी प्रभावित हुआ. वहीं आमलोगों को दैनिक कार्य निपटाने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
हालांकि यह वर्षा किसानों के लिये लाभप्रद माना जा रहा है. खेतों में पानी लगने के बाद किसानों द्वारा धान की रोपनी जोर-शोर से की जा रही है. मालूम हो कि मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के बाद जिला प्रशासन द्वारा दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जतायी गयी थी. साथ ही कोसी प्रभावित क्षेत्र में अलर्ट भी जारी किया गया था.
विगत दो दिनों से कोसी के भारतीय प्रभाग एवं नेपाल स्थित जल अधिग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. जिससे कोसी वासियों की समस्या बढ़ गयी है. बुधवार को तकरीबन दिन भर जलस्तर में वृद्धि जारी रही. शाम 06 बजे कोसी बराज का कुल डिस्चार्ज 01 लाख 71 हजार 530 क्यूसेक दर्ज किया गया. जो फिलहाल स्थिर बताया जा रहा है.
बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित: कुनौली. बाढ़ के कई दिन बीत जाने के बाद मंगलवार को डगमारा पंचायत सरकार भवन परिसर में सरकार द्वारा दी गई राहत सामग्री को डगमारा के मुखिया रविन्द्र कामत की अध्यक्षता में प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव व अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों को प्रदान किया गया. मुखिया श्री कामत ने बताया कि सभी बाढ पीड़ितों को 02 किलो चूड़ा तथा 250 ग्राम चीनी दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें