स्वच्छ व सुंदर समाज के लिए स्वच्छता जरूरी: बीडीओ
19 Jul, 2019 6:39 am
विज्ञापन
त्रिवेणीगंज : प्रखंड परिसर स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख बीबी रोकसाना की अध्यक्षता में स्वच्छ व्यवहार-सुंदर बिहार एवं स्वच्छ महोत्सव को लेकर एक दिवसीय उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर बीडीओ ममता कुमारी भी उपस्थित थी. कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि स्वच्छ एवं सुंदर समाज के […]
विज्ञापन
त्रिवेणीगंज : प्रखंड परिसर स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख बीबी रोकसाना की अध्यक्षता में स्वच्छ व्यवहार-सुंदर बिहार एवं स्वच्छ महोत्सव को लेकर एक दिवसीय उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर बीडीओ ममता कुमारी भी उपस्थित थी. कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि स्वच्छ एवं सुंदर समाज के निर्माण के लिये स्वच्छता आवश्यक है.
स्वच्छता में ही ईश्वर का निवास होता है. इसलिये जरूरी है कि हमलोग समाज को स्वच्छ रखें. कहा कि 15 जुलाई से 15 अगस्त तक स्वच्छ व्यवहार एवं सुंदर बिहार के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चला कर लोगों के अधूरा शौचालय पूर्ण करने एवं शौचालय निर्माण कराने के लिये व्यवहार परिवर्तन करते हुए उन्हें प्रेरित करने की जरूरत है.
कार्यशाला में कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा राजेश कुमार रौशन, अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ आरपी सिन्हा, जीविका के बीपीएम अजय कुमार ओझा, बाल विकास महिला पर्यवेक्षिका, मुखिया, पंसस, रोजगार सेवक, आवास सहायक, किसान सलाहकार, विकास मित्र, आशा फेसिलेटेटर, स्वच्छता ग्राही आदि उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










