दारोगा भर्ती परीक्षा आज, 4206 अभ्यर्थी होंगे शामिल

जिला मुख्यालय में स्थापित किये गये पांच परीक्षा केंद्र
– जिला मुख्यालय में स्थापित किये गये पांच परीक्षा केंद्र सुपौल. जिले में रविवार को पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) पद पर चयन हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन दो पाॅलियों में किया जाएगा. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. कुल पांच परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी, जहां 4206 परीक्षार्थी भाग लेंगे. जानकारी के अनुसार, पहली पाली में 2103 और दूसरी पाली में भी इतने ही अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त कराने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. इस भर्ती परीक्षा के लिए जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनमें आरएसएम पब्लिक स्कूल, हजारी प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय, आरबीबी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं टीसी उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट सह प्रेक्षक, जोनल मजिस्ट्रेट तथा उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है. ये सभी टीमें परीक्षा केंद्रों पर सतत निगरानी रखेंगी, ताकि किसी भी तरह की अनियमितता या कदाचार को रोका जा सके. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर महिला परीक्षार्थियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला कर्मचारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. प्रवेश से पहले सघन जांच की जाएगी. प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे. अपने साथ केवल निर्धारित दस्तावेज ही लेकर आएं. किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ या स्मार्ट वॉच लाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन का कहना है कि परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी, सुरक्षा बल और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










