किराना व्यवसायी के घर से पांच लाख की जेवरात की चोरी

हथियार के साथ घर में आये थे चोर, दो गिरफ्तार
हथियार के साथ घर में आये थे चोर, दो गिरफ्तार त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के आदर्श मोहल्ला में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दी गयी. आदर्श मुहल्ला वार्ड नंबर 20 में किराना व्यवसायी संजय कुमार सुमन उर्फ मंटू शर्मा के घर हथियार लैश पहुंचे बदमाशों ने छत के सहारे घर में प्रवेश कर गये. इस दौरान घर में सो रही दो वृद्ध महिला जग गयी. इसके बाद चोरों ने दोनों महिला को डराया धमकाया. घटना शुक्रवार की रात करीब दो बजे की बतायी जा रही है. पीड़ित महिला सुमित्रा देवी और आंगनबाड़ी सेविका जगदंबा देवी के अनुसार, बदमाशों के हाथों में हथियार थे. वे बार-बार शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दे रहे थे. बताया कि घर में रखे गोदरेज – अलमीरा को तोड़कर उसमें रखे सोने – चांदी के जेवरात जिसका मूल्य करीब चार से पांच लाख रुपये और अलमीरा में रखे नकद 25 हजार रुपया ले लिया. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे एक अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया. साथ ही पकड़े गए बदमाशों के निशानदेही पर एक अन्य बदमाश को पकड़ा गया. जबकि अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. परिजनों के अनुसार, चार बदमाश छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश किया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान थाना क्षेत्र के लतौना उत्तर वार्ड नंबर 12 निवासी नीतीश कुमार व लतौना मिशन वार्ड नंबर 19 निवासी आशीष कुमार के रूप में की गयी है. घटना को लेकर पीड़ित किराना व्यवसायी संजय कुमार सुमन उर्फ मंटू शर्मा के लिखित आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की करवाई में जुट गई है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही दो बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. फरार अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










