ePaper

बसंत पंचमी को लेकर शांति समिति की बैठक, पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य

17 Jan, 2026 6:52 pm
विज्ञापन
बसंत पंचमी को लेकर शांति समिति की बैठक, पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य

थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली

विज्ञापन

वीरपुर. थाना परिसर में बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर की अध्यक्षता में बसंत पंचमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. आयोजित बैठक में सीओ ने उपस्थित लोगों ने क्षेत्र में होने वाले पूजा की जानकारी ली. उपस्थित लोगों ने विभिन्न पंचायतों में होने वाले पूजा की जानकारी दी. वहीं नगर क्षेत्र में होने वाले पूजा की जानकारी भी पूजा कमेटी द्वारा ली गई. सीओ ने कहा कि बसंत पंचमी को लेकर बैठक में पूजा के दौरान लाइसेंस लेना, पंडालों में सीसीटीवी लगाए जाने, भीड़ भाड़ वाले जगहों पर स्वयंसेवक़ रखने की सलाह दी गई. सीओ ने स्पष्ट किया कि लाइसेंस लेने के दौरान ही शपथ पत्र भरा जाएगा. शपथ पत्र में वर्णित सभी बातों को पूजा कमेटी को मानना होगा. कहा कि विसर्जन का रूट चिन्हित होगा और किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक नारा नहीं लगेगा. डीजे पहले से ही प्रतिबंधित है. थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली. जहां लोगों ने सूखा नशा के बढ़ते प्रचलन को खतरनाक बताया. नगर के कुछ चिन्हित स्थलों की भी जानकारी दी गई. जहां युवा पीढ़ी झुंड में नशा करते हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त चिन्हित स्थलों पर कार्रवाई की जाएगी. पूजास्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. बैठक में देव नारायण खेड़वार, श्रीलाल गोठिया, बसंतपुर उप प्रमुख बीबी आयशा, तनवीर आलम, सत्यनारायण चौधरी, जगदीश प्रसाद गुप्ता समेत पूजा कमेटी के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
RAJEEV KUMAR JHA

लेखक के बारे में

By RAJEEV KUMAR JHA

RAJEEV KUMAR JHA is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें