23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह के अंदर आधा दर्जन घरों को चोरों ने बनाया निशाना

कमल किशोर, बलुआ बाजार : थाना क्षेत्र में कहने को तो पुलिस के द्वारा गश्ती की जाती है. लेकिन शातिर चोरों की टोली भी इन्ही सड़कों पर वारदातों को अंजाम देते हुए फरार हो रहे हैं. दिन प्रतिदिन इलाके में चोरी की वारदात से अब लोग भयभीत हो रहे हैं. हाल ही में शातिर चोरों […]

कमल किशोर, बलुआ बाजार : थाना क्षेत्र में कहने को तो पुलिस के द्वारा गश्ती की जाती है. लेकिन शातिर चोरों की टोली भी इन्ही सड़कों पर वारदातों को अंजाम देते हुए फरार हो रहे हैं. दिन प्रतिदिन इलाके में चोरी की वारदात से अब लोग भयभीत हो रहे हैं. हाल ही में शातिर चोरों ने वैसे घर को अपना निशाना बनाया है. जिस घर में गृह स्वामी मौजूद थे.

बेखौफ चोर आसानी से लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ करते जा रहे हैं और पुलिस मामला दर्ज करने में मशगुल दिखाई दे रहे हैं. आमजन का मानना है कि अगर पुलिस अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी और ईमानदारी से निभाए तो कोई अपराधी ऐसा साहस कर ही नहीं सकता. लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही इस प्रकार की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ रही है. ऐसे में आमजन का पुलिस प्रशासन से लगातार भरोसा कम होता जा रहा है.
ज्ञात हो कि इन दिनों क्षेत्र में चोरों का राज है जो कहीं भी बेफिक्र होकर चोरी की वारदातें को अंजाम दे रहा है. पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन से भी अधिक घरों को चोरों ने निशाना बनाया है. जिसमे गहने, बर्तन, कीमती कपड़े के अलावे नकद रुपया की चोरी की गयी. लेकिन इन मामलों में पुलिस के द्वारा किसी भी मामले की उद‍्भेदन नहीं हो पाया है. लोगों का तो ये भी कहना है कि अब तो ऐसा लग रहा है कि अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाने के लिए पुलिस से ज्यादा चोरसक्रिय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें