करजाईन : करजाईन स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के अस्थायी कैंपस में संचालित सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय तकनीकी महोत्सव ‘गणत्वया-19’ का शनिवार को समापन हुआ. इस अवसर पर मेकैनिकल डिपार्टमेंट हेड नीतीश श्रीवास्तव ने छात्रों को नये इनोवेशन पर काम करने की सलाह देते हुए ऐसी चीजों पर ध्यान बनाएं रखने को कहा.
Advertisement
दो दिवसीय महोत्सव में 13 इवेंट कम्पटीशन आयोजित
करजाईन : करजाईन स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के अस्थायी कैंपस में संचालित सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय तकनीकी महोत्सव ‘गणत्वया-19’ का शनिवार को समापन हुआ. इस अवसर पर मेकैनिकल डिपार्टमेंट हेड नीतीश श्रीवास्तव ने छात्रों को नये इनोवेशन पर काम करने की सलाह देते हुए ऐसी चीजों पर ध्यान बनाएं रखने को कहा. उन्होंने […]
उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग छात्र अपने अविष्कारों की बदौलत देश के निर्माण कार्य में अपनी सशक्त भूमिका निभाते रहे हैं. इस परंपरा को आगे ले जाने का जिम्मा वर्तमान छात्रों के मजबूत कंधों पर है.
महोत्सव में तकनीकी, गैर तकनीकी लगभग 13 इवेन्ट कम्पटीशन सफलता पूर्वक संपन्न हुए. जेनेरेटर में 18 बैच के शिवम, कृष्णा, शशिभूषण, फायर अलॉर्म में 17 बैच के शिवप्रिया, जया, रूबी सफल रही. वही नन टेक्निकल बैडमिंटन में छात्रा समूह से 18 बैच के अनुराधा एवं छात्र समूह से 17 बैच के आदित्य ने बाजी मारी.
म्यूजिकल चेयर एवं वाद विवाद में 18 बैच के छात्र अनुराधा,सत्यम,ऋचा,तृप्ति, अनुभव का जलवा बरकरार रहा. वही क्विज, मेहदी पब्जी में 17 बैच के रौशन, रूबी, रोहित, राहुल मल्होत्रा, राहुल, पंकज ने बाजी मारी.
अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पूनम, संभव, सुभाष, चंदन ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. कॉलेज प्राचार्य अरविंद अमर ने ‘गणत्वया-19’ में शामिल सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों में प्रतियोगिता की भावना जागृत होती है एवं उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता है.
कॉलेज अध्यापक मुकेश कुमार, मो रबनवाज, सौरभ निराला, मो हुसैन, मो ताबीज, करिश्मा कुमारी, आदर्श राज, अजय कुमार, प्रभात कुमार, सतीश कुमार, जयन्त कुमार ने इस सफल संचालन के लिए छात्रों को धन्यवाद दिया. प्राचार्य से अनुरोध किया कि भविष्य में भी इसी तरह का आयोजन कॉलेज में होता रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement