त्रिवेणीगंज : आगामी 23 अप्रैल को होने वाले आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को कोशी प्रमंडल सहरसा के आयुक्त असंगबा चुबा एओ ने त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. साथ ही मतदान केंद्रों पर बहाल सुविधाओं का जायजा लिया. इस मौके पर आयुक्त श्री चुबा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.
Advertisement
बीएलओ व विद्यालय प्रधान से मिल कर मतदान केंद्रों पर वोटरों की संख्या की ली जानकारी
त्रिवेणीगंज : आगामी 23 अप्रैल को होने वाले आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को कोशी प्रमंडल सहरसा के आयुक्त असंगबा चुबा एओ ने त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. साथ ही मतदान केंद्रों पर बहाल सुविधाओं का जायजा लिया. इस मौके पर आयुक्त श्री चुबा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश […]
निरीक्षण के क्रम में आयुक्त श्री चुबा ने लालपट्टी गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 106 एवं 107, उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज स्थित केंद्र संख्या 93, 94 एवं 95, लक्ष्मीनियां गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 217 एवं 218 का स्थलीय जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने एएलवाय कॉलेज परिसर में वाहन कोषांग के लिए बनाये जा रहे पंडाल और स्थल का निरीक्षण किया.
मतदान केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित बीएलओ और विद्यालय प्रधान से मिल कर मतदान केंद्रों पर वोटरों की संख्या, दिव्यांग मतदाताओं के लिये रैंप की व्यवस्था, पेयजल, बिजली, शौचालय आदि व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी ली एवं उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, बीडीओ ममता कुमारी, सीओ ध्रुव कुमार, थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार आदि उपस्थित थे.
प्रमंडलीय आयुक्त ने मवि जदिया के मतदान केंद्रों का किया भौतिक सत्यापन
जदिया. लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान का पूर्वानुमान लगाने तथा मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से गुरुवार को सहरसा के प्रमंडलीय आयुक्त असंगबा चुआ एओ ने मध्य विद्यालय जदिया के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया. इस मौके पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement