सुपौल : सदर प्रखंड अंतर्गत बैरिया मंच के समीप बुधवार को दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में दो लोग जख्मी हो गये. इलाज के लिये उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने उनकी तत्काल कोई सुधी नहीं ली. जिसके कारण उन्हें इलाज के लिये काफी इंतजार करना पड़ा.
Advertisement
दो बाइकों की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी
सुपौल : सदर प्रखंड अंतर्गत बैरिया मंच के समीप बुधवार को दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में दो लोग जख्मी हो गये. इलाज के लिये उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने उनकी तत्काल कोई सुधी नहीं ली. जिसके कारण उन्हें इलाज के लिये काफी इंतजार करना पड़ा. जानकारी अनुसार चकला डभारी […]
जानकारी अनुसार चकला डभारी वार्ड नंबर 07 निवासी मो मूसा और उनका दोस्त रौशन मोटर साइकिल से सुपौल की ओर आ रहा था. इसी क्रम में बेरिया मंच के समीप विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से सीधी टक्कर हो गयी.
जिसमें मो मूसा व उसका दोस्त रौशन गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मियों को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उनका सुचारु तरीके से इलाज नहीं किया गया.
जख्मी के परिजनों ने बताया कि अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने उनके साथ बदसलूकी भी की. वहीं जख्मियों को काफी देर तक इलाज के इंतजार में अस्पताल परिसर के बाहर गार्डेन में इंतजार करना पड़ा.
जख्मी मरीज रौशन ने बताया कि डॉक्टरों ने उनका समुचित इलाज नहीं किया और डांट-फटकार कर भगा दिया गया. बाद में लोगों के आक्रोशित होने पर इलाज किया गया. परिजनों ने बताया कि मरीज को पैर और हाथ में गंभीर चोटें आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement