10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vसड़क पर खड़ी स्कूली वैन में बाइक सवार ने मारी ठोकर

वीरपुर : थाना क्षेत्र के एसएच 91 पर अमृत चौक के समीप स्कूली वैन और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन एवं स्थानीय लोगों ने जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जख्मी इलाजरत हैं. घटना के संबंध में बताया […]

वीरपुर : थाना क्षेत्र के एसएच 91 पर अमृत चौक के समीप स्कूली वैन और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन एवं स्थानीय लोगों ने जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जख्मी इलाजरत हैं.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक निजी विद्यालय में छुट्टी के उपरांत स्कूल वैन से बच्चों को घर पहुंचाया जा रहा था. विद्यालय परिसर में स्कूली वैन सड़क पर निकली ही थी तभी बलुआ बाजार की ओर से तेज गति से आ रही बाइक ने अनियंत्रित होकर स्कूल वैन में टक्कर मार दी.
जिससे बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी की पहचान प्रतापगंज थाना निवासी 35 वर्षीय राजीव भगत, फारबिसगंज वार्ड नंबर 09 निवासी 56 वर्षीय सुंदर लाल मेहता और 45 वर्षीय शिव कुमार मेहता के निवासी के रूप में कई गई है.
बताया गया कि एक बाइक पर तीनों सवार होकर प्रतापगंज से नेपाल की ओर जा रहे थे. ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ कुमार बीरेंद्र ने बताया कि बाइक चला रहे राजीव भगत की स्थिति गंभीर है. जरूरत पड़ने पर इसे रेफर किया जा सकता है. शेष दो लोगों का उपचार किया जा रहा है. दोनों के पैर और छाती में चोट है.
वहीं घायल राजीव भगत ने बताया कि वे सभी एक ही बाइक पर सवार होकर प्रतापगंज से बलुआ होते हुए वीरपुर की ओर से नेपाल जा रहे थे. अमृत चौक के समीप एकाएक स्कूल वैन सामने आ गई. जिससे वे अपना नियंत्रण खो बैठे.
दुर्घटना के संबंध में निजी विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य कुमुद कुंदन शर्मा ने बताया कि एक बाइक पर तीन सवार तेज रफ्तार में आ रह थे. वही सड़क पर अन्य गाड़ियों का भी आवागमन हो रहा था. अनियंत्रित होकर बाइक ने स्कूल की वैन में टक्कर दे मारी. संयोग अच्छा था कि गाड़ी खड़ी थी, वरना वैन में बैठे बच्चे भी चोटिल हो सकते थे.
वहीं वीरपुर थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस बल भेजा गया है. सभी घायलों का उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है. किसी पक्ष से आवेदन नहीं मिला है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें