Advertisement
आयुक्त ने जीरो टॉलरेंस नीति पर आचार संहिता लागू करने का दिया निर्देश
सुपौल : आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर कोसी प्रमंडलीय आयुक्त असंगबा चुबा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में निर्वाचन, ईवीएम, पर्यवेक्षक, विधि-व्यवस्था, एमसीसी व अन्य कोषांग के पदाधिकारियों को आयुक्त द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. आयुक्त ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक […]
सुपौल : आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर कोसी प्रमंडलीय आयुक्त असंगबा चुबा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में निर्वाचन, ईवीएम, पर्यवेक्षक, विधि-व्यवस्था, एमसीसी व अन्य कोषांग के पदाधिकारियों को आयुक्त द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. आयुक्त ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में ही अधिकारियों को कार्य करने का निर्देश दिया.
कहा कि आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये चेक लिस्ट का अध्ययन कर पदाधिकारी उसके अनुसार कार्रवाई करें. किसी भी भ्रम की स्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया.
बैठक के दौरान आयुक्त ने वाहन चेकिंग, आर्म्स एवं मादक पदार्थ आदि की सघन जांच तथा बॉर्डर एरिया में विशेष निगरानी बरतने का भी निर्देश दिया. ताकि निर्वाचन कार्य स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में कराया जा सके.
होली व रामनवमी पर्व पर बरती जायेगी विशेष सतर्कता
आयुक्त श्री चुबा ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मी लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता को जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करें. बैठक में उपस्थित पुलिस उप महानिरीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने आगामी होली एवं रामनवमी आदि त्योहारों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिया.
जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने आयुक्त एवं डीआइजी को लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर आहूत बैठक में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देने के लिए धन्यवाद दिया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता अखिलेश कुमार झा, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सिन्हा सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ एवं जिले के अन्य वरीय व प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement