ePaper

कार्यशाला में आपदा स्वयंसेवक व गोताखोरों को सजग रहने का निर्देश

3 Jul, 2018 5:46 am
विज्ञापन
कार्यशाला में आपदा स्वयंसेवक व गोताखोरों को सजग रहने का निर्देश

नाव पर नहीं करें ओवरलोडिंग स्वयंसेवक व गोताखोरों को दिया जायेगा परिचय पत्र व पोशाक सुपौल : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पूर्व प्रशिक्षित स्वयं सेवकों व गोताखोरों का ए क दिवसीय कार्यशाला समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में आयोजित किया गया. जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में सुपौल, किसनपुर, सरायगढ़, निर्मली, मरौना एवं […]

विज्ञापन

नाव पर नहीं करें ओवरलोडिंग

स्वयंसेवक व गोताखोरों को दिया जायेगा परिचय पत्र व पोशाक
सुपौल : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पूर्व प्रशिक्षित स्वयं सेवकों व गोताखोरों का ए क दिवसीय कार्यशाला समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में आयोजित किया गया. जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में सुपौल, किसनपुर, सरायगढ़, निर्मली, मरौना एवं बसंतपुर के स्वयंसेवक, गोताखोर एवं अधिकारियों ने भाग लिया. कार्यशाला के दौरान बाढ़ काल के मद्देनजर सभी स्तर के अधिकारी एवं कर्मियों को चौकस रहने का निर्देश दिया गया. कार्यशाला में प्राथमिक उपचार, पशु चिकित्सा आदि विषयों पर भी चर्चा की गयी.
डीएम श्री यादव ने सभी अधिकारियों, स्वयं सेवकों एवं गोताखोरों को अपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग रहने एवं निरंतर निगरानी बनाये रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कोसी के दोनों तटबंधों के बीच बाढ़ काल में उत्पन्न होने वाली समस्या एवं समाधान पर भी विस्तार से चर्चा किया.
उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में स्नान आदि के क्रम में बच्चों के डूबने पर चिंता जताते हुए स्वयंसेवकों को प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को तैरना सिखाने का सुझाव दिया. साथ ही लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाने की भी बात कही. डीएम ने स्वयं सेवक एवं गोताखोर को परिचय पत्र तथा ड्रेस देने का भी निर्देश दिया.
अपर समाहर्ता आपदा अजय कुमार झा ने बताया कि 14 से 16 जुलाई तक होमगार्ड एवं प्रशिक्षित मोटर चालक का प्रशिक्षण कार्यक्रम पुन: चलाया जायेगा. पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी ने कहा कि बाढ़ काल के दौरान अक्सर नाव पर क्षमता से अधिक लोगों को बैठा लिया जाता है. जिससे दुर्घटना होती है. एसपी ने नाव पर ओवरलोडिंग नहीं करने का निर्देश दिया. मुख्य प्रशिक्षक शंभु चौधरी ने ग्राम एवं पंचायत स्तर पर आपदा प्रबंधन,
आकस्मिक योजना के निर्माण का सुझाव दिया. साथ ही सूचना तंत्र को मजबूत बनाने की भी बात कही. उन्होंने कोसी बांध के बाहर बसे लोगों को भी जागरूक करने की आवश्यकता जतायी. ताकि समस्या आने पर वे कारगर तरीके से मदद कर सके. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी एसडीएम समेत अन्य अधिकारी, कर्मी व कलाजत्था टीम के सदस्य मौजूद थे.
बाढ़ काल शुरू, कोसी में नहीं हो सकी नाव की व्यवस्था
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar