Advertisement
स्कूली वाहन पलटा नौ जख्मी, तीन रेफर
प्रतापगंज : प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर उत्तर पंचायत के पीएचइडी पानी टंकी के समीप मंगलवार को बच्चों से लदा दुर्गा पब्लिक स्कूल का एक वाहन पलट गया. इस घटना में स्कूली वाहन पर सवार सभी नौ बच्चे जख्मी हो गये. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों के मदद […]
प्रतापगंज : प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर उत्तर पंचायत के पीएचइडी पानी टंकी के समीप मंगलवार को बच्चों से लदा दुर्गा पब्लिक स्कूल का एक वाहन पलट गया. इस घटना में स्कूली वाहन पर सवार सभी नौ बच्चे जख्मी हो गये. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायल बच्चों को उपचार हेतु पीएचसी पहुंचाया गया.
चिकित्सकों ने उपचार के दौरान तीन बच्चों की स्थिति गंभीर देख बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल बच्चों में देवाशीष कुमार, रॉकी कुमार, आशुतोष कुमार, रोमन कुमार, प्रीति कुमारी, संजीत कुमार, रोशन कुमार, अंकित कुमार, नंदिनी कुमारी शामिल है. वहीं घटना के उपरांत मौका देख चालक वाहन छोड़ कर फरार होने में कामयाब रहा.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चों से लदे वाहन को चालक काफी तेज गति से चला रहा था. इसी दौरान पानी टंकी के समीप अचानक सड़क पर एक मवेशी आ गया. जिसे बचाने के क्रम में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे जा पलटा. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचे. साथ ही गाड़ी के पिछला गेट खोल कर सभी बच्चों को निकाला. इधर जानकारी मिलते ही थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. साथ ही घटना के बाबत आस पड़ोस से समुचित जानकारी ली. इसके उपरांत घायलों की स्थिति को देखने पीएचसी पहुंचे. वाहन चालक संजीत कुमार के खोजबीन में जुट गये. घटना के उपरांत जब दुर्गा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य दुर्गानंद ठाकुर से संपर्क किया गया तो प्राचार्य का मोबाइल नॉट रिचेबुल बता रहा था. साथ ही घटना के बाद स्कूल में एक भी शिक्षक नजर नहीं आये सभी फरारहो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement