13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों की तेज रफ्तार ने ली दो लोगों की जान,कई जख्मी

सिमराही भगता टोला के समीप एनएच 57 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दी, जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत व एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं एनएच 327 ई मुख्य पथ पर रघुनाथपुर मोड़ समीप बुधवार की देर शाम को हुए दो बाइक की आमने-सामने […]

सिमराही भगता टोला के समीप एनएच 57 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दी, जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत व एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं एनएच 327 ई मुख्य पथ पर रघुनाथपुर मोड़ समीप बुधवार की देर शाम को हुए दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में जख्मी बाइक चालक की उपचार के दौरान मौत हो गयी.

राघोपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही भगता टोला के समीप एनएच 57 पर बुधवार रात्रि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी.
जिससे दोनों बाइक सवार अनियंत्रित होकर एनएच पर बने डिवाइडर में ठोकर मार दी. जिससे एक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिमराही वार्ड नंबर 13 निवासी विष्णु शर्मा के पुत्र संतोष शर्मा एवं भिखारी शर्मा के पुत्र अमर कुमार रात्रि में प्रतापगंज से सिमराही की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में एनएच 57 पर पचास पुला के निकट उनके बाइक को पीछे से किसी गाड़ी ने ठोकर मार दी.
जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक चला रहे संतोष शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक पर पीछे बैठे अमर कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं अज्ञात वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना तत्काल ही राघोपुर थाना को दी गयी. जिसके बाद थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी सहित अन्य पुलिस बलों ने घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने संतोष शर्मा को मृत घोषित कर दिया एवं अमर कुमार का फिलहाल इलाज चल रहा है. डॉक्टरों द्वारा मौत की पुष्टि के बाद राघोपुर पुलिस द्वारा मृतक के घरवालों के कहने पर शव सौंप दिया गया. वहीं गुरुवार को डॉक्टरों द्वारा घायल अमर कुमार को बेहतर इलाज हेतु अन्यत्र रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने बताया कि अमर कुमार के सीने में एवं सर में काफी चोटें हैं साथ ही छाती की हड्डी भी इस घटना में टूट गयी है.
शव पहुंचते ही मचा कोहराम
वहीं मृतक संतोष शर्मा का शव उसके घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के मुताबिक मृतक के छोटे भाई का दो दिन पूर्व ही शादी हुआ था. जिसके उलक्ष्य में बुधवार को प्रीति भोज का आयोजन था. लेकिन इस खुशी के मौके के बीच इस बड़ी अनहोनी से मृतक के माता-पिता, पत्नी बच्चे एवं परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को एक पुत्री एवं दो पुत्र है. बताया कि मृतक अपने परिवार का कमाऊ पुत्र था, जिसके चले जाने सभी लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. इस बाबत थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. जिस कारण परिजनों को लाश बुधवार की रात ही सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल मृतक या घायल किसी के परिजनों से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें