Advertisement
शराब के साथ कारोबारी धराया
निर्मली : थाना पुलिस ने बुधवार की संध्या अलग- अलग स्थानों पर छापेमारी की. जहां छह बोतल नेपाली शराब व शराब बेचकर रखे 9 हजार रुपये को पुलिस ने कब्जे में लिया. वहीं पुलिस को चकमा देकर एक शराब कारोबारी फरार होने में कामयाब रहा. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि उन्हें […]
निर्मली : थाना पुलिस ने बुधवार की संध्या अलग- अलग स्थानों पर छापेमारी की. जहां छह बोतल नेपाली शराब व शराब बेचकर रखे 9 हजार रुपये को पुलिस ने कब्जे में लिया. वहीं पुलिस को चकमा देकर एक शराब कारोबारी फरार होने में कामयाब रहा. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नगर के वार्ड नंबर- 02 निवासी राहुल कुमार महतो गत कई माह से शराब का कारोबार कर रहा है.
इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जब पुलिस लक्ष्मी-नारायण मंदिर के समीप पान की दुकान पर पहुंची तो देखा कि शराब कारोबारी राहुत महतो वहां खड़ा था. पुलिस को दूर से देखते ही राहुल महतो फरार हो गया. पुलिस ने जब पान दुकान की तलाशी ली तो दुकान में लगे आईने के पीछे 375 एमएल नेपाली शराब गोल्डेन ओके की दो बोतल बरामद की. पूछताछ में दुकानदार रविन्द्र झा ने बताया कि राहुल महतो ने अभी उसे ये शराब की बोतले दुकान में रखने को कहा है.
पुलिस को इसी क्रम में सूचना मिली कि नगर के बेरियर चौक पर शराब का अवैध कारोबार हो रहा है. सूचना पर बेरियर चौक स्थित मधुबनी जिले के लौकही थानाक्षेत्र के छजना गांव निवासी दुकानदार सकलदेव साह की पान की दुकान व उसके आसपास पुलिस ने छापेमारी की तो दुकान के पीछे पुआल में छिपाकर रखा चार बोतल नेपाल निर्मित शराब मामाश्री बरामद हुआ. जब पुलिस ने दुकानदार श्री साह की तलाशी ली तो उसके पास से बेचे गये शराब का नौ हजार रुपये भी बरामद हुए. थानाध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत थाना कांड संख्या- 58/18 दर्ज किया गया है. साथ ही कारोबारी राहुल महतो की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement