11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामप्रसाद देव हत्याकांड में 11 नामजद व चार अज्ञात पर केस, अनुसंधान जारी

ह्रदयनगर पंचायत के सीतापुर वार्ड संख्या 10 में शनिवार की देर शाम 48 वर्षीय राम प्रसाद देव की हत्या हो गयी थी

प्रभात खबर फॉलोअप वीरपुर ह्रदयनगर पंचायत के सीतापुर वार्ड संख्या 10 में शनिवार की देर शाम 48 वर्षीय राम प्रसाद देव की हत्या हो गयी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी गंगा देवी के लिखित आवेदन पर वीरपुर थाना कांड संख्या 381/25 के तहत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. दिए गए आवेदन में 11 नामजद व चार अज्ञात के नाम शामिल है. आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की शाम करीब सात बजे उनके पति रामप्रसाद देव सीतापुर चौक से घर नहीं आए तो बेटी कंचन कुमारी ने फोन किया कि पापा अब तक घर क्यों नहीं आये, पति ने जबाब दिया कि थोड़ी देर में आ रहें हैं. ज़ब कुछ देर तक नहीं आये तो वह तीन चार लोगों के साथ टार्च लेकर निकली. देवघरा के पास कुछ लोग शोर मचा रहे थे. वहां देखा कि वे सभी लोग उनके पति के साथ मारपीट कर रहे हैं. मारपीट के क्रम में उक्त लोगों ने उसके पति के सिर पर हथियार से वार कर दिया. जैसे ही उसके पति नीचे गिरे उक्त लोगों ने पति का गला रेत दिया. मामले क़ो लेकर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. कार्रवाई की जा रही है. वहीं एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया की आसपास के सीसीटीवी फूटेज, घटना स्थल पर प्राप्त सबूतों व साक्ष्य के साथ-साथ कुछ मोबाइल क़ो जब्त कर वैज्ञानिक अनुसन्धान की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel