ePaper

जन औषधि केंद्र में कम दाम पर मिलेंगी दवाएं

14 Dec, 2017 4:53 am
विज्ञापन
जन औषधि केंद्र में कम दाम पर मिलेंगी दवाएं

अब मरीजों को इलाज के नाम पर खर्च नहीं करनी पड़ेगी अधिक राशि सुपौल : जिलेभर के मरीजों को अब चिकित्सा के नाम पर अधिक राशि खर्च नहीं करनी पड़ेगी. बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का संचालन कराया गया. जन औषधि केंद्र का समारोह पूर्वक शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ […]

विज्ञापन

अब मरीजों को इलाज के नाम पर खर्च नहीं करनी पड़ेगी अधिक राशि

सुपौल : जिलेभर के मरीजों को अब चिकित्सा के नाम पर अधिक राशि खर्च नहीं करनी पड़ेगी. बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का संचालन कराया गया. जन औषधि केंद्र का समारोह पूर्वक शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ घनश्याम झा ने फीता काट कर किया. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ निर्मल कुमार चौधरी सहित कई चिकित्सक व अस्पताल कर्मी सहित अन्य मौजूद थे. केंद्र के शुभारंभ के उपरांत सीएस डॉ झा ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के संचालन से अब समाज के गरीब गुरवे को उपचार कराने में काफी सहुलियत होगी.
कहा कि सरकार द्वारा अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ कराये जाने हेतु सार्थक पहल किया गया है. कहा कि जेनरिक दवाईयां स्वास्थ्य की दृष्टि से जहां उच्च गुणवत्ता पूर्ण बताया जा रहा है. वहीं अन्य दवाओं की तुलना में यह काफी सस्ती भी है. जेनरिक दवाओं के उपयोग से लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा. साथ ही मरीजों को आर्थिक बोझ का भी सहन नहीं करना पड़ेगा.
सदर अस्पताल सहित प्रखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी मिलेंगी सस्ती दवाएं
समारोह में मौजूद कई वक्ताओं ने कहा कि आधुनिक दौर में बीपी, शुगर सहित कई अन्य बीमारियों से अधिकांश लोग जूझ रहे हैं. साथ ही बाजार में महंगी दवा रहने के कारण वे ससमय नहीं ले पाते हैं. वहीं ऐसे मरीज कई रोगों की चपेट में आकर असमय जान गंवा देते हैं. कहा कि भारत सरकार द्वारा किया गया पहल काफी सराहनीय है. साथ ही सदर अस्पताल के साथ – साथ प्रखंड स्तर सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर इस प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध करवा दिये जाने पर लोगों की परेशानी काफी कम होगी. वक्ताओं ने सरकार के इस पहल की सराहना करते हुए सभी चिकित्सकों से अनुरोध किया कि समाज सेवा की भावना से वे अधिक से अधिक मरीजों को जेनरिक दवा ही लिखे. ताकि उन्हें आर्थिक क्षति का सामना ना करनी पड़े. मौके पर जिला विधिज्ञ संघ के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार झा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
254 प्रकार की दवाइयां स्टोर पर उपलब्ध
सीएस डॉ झा ने बताया कि जेनरिक दवाईयों के 600 प्रकार है. जिसमें 154 प्रकार की दवाई सर्जिकल से संबंधित है. बताया कि फिलवक्त औषधि केंद्र संचालक द्वारा 254 प्रकार की दवा स्टोर पर उपलब्ध है. मौके पर औषधि संचालक विजय कुमार झा ने सीएस से अनुरोध किया कि जेनरिक दवाओं के बारे में मरीज व परिजनों को समुचित जानकारी नहीं है. साथ ही चिकित्सकों द्वारा भी इस दवा को परची पर लिखा जाय. ताकि लोग इस दवा का समुचित तरीके से उपयोग कर सके. श्री झा ने समारोह में ही संचालक को आश्वस्त कराया कि वे अपने स्तर से सभी चिकित्सकों को इस दिशा में निर्देश जारी करेंगे. ताकि सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मरीजों को मिल सके. उन्होंने केंद्र संचालक से कहा कि औषधि केंद्र को 24 घंटे खुला रखना है. बताया कि अमूमन रात के समय मरीज व परिजनों को दवा के लिए यत्र-तत्र भटकना पड़ता है. साथ ही इस दिशा में आर्थिक दोहन का भी शिकार होना पड़ता है. कहा कि औषधि केंद्र के 24 घंटे संचालित रहने पर मरीजों को समुचित लाभ मिल पायेगा. इसके उपरांत संचालक श्री झा ने सीएस को औषधि केंद्र पर उपलब्ध दवाओं की जानकारी से अवगत कराया. जहां सीएस ने संचालक से कहा कि स्टोर पर उपलब्ध दवाओं की सूची को बाहरी दीवार पर चिपकाएं. ताकि लोगों को इसकी जानकारी उपलब्ध हो सके.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar