ePaper

सहयोगियों के साथ शातिर विनोद भिंडवार गिरफ्तार

26 Aug, 2017 6:16 am
विज्ञापन
सहयोगियों के साथ शातिर विनोद भिंडवार गिरफ्तार

सुपौल : 50 हजार का इनामी अपराधी विनोद भिंडवार को उसके तीन सहयोगियों के साथ गुरुवार की देर रात वीरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह साथियों के साथ नेपाल से शराब पीकर लौट रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर भीमनगर में एसएसबी कैंप के पास वीरपुर एसडीपीओ […]

विज्ञापन

सुपौल : 50 हजार का इनामी अपराधी विनोद भिंडवार को उसके तीन सहयोगियों के साथ गुरुवार की देर रात वीरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह साथियों के साथ नेपाल से शराब पीकर लौट रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर भीमनगर में एसएसबी कैंप के पास वीरपुर एसडीपीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तारी की गयी. स्कॉर्पियो पर सवार विनोद भिंडवार के अलावा भवानीपुर निवासी रितेश कुमार लाल दास, बलुआ बाजार निवासी समीरकांत झा व कोर्ट कॉलोनी बसंतपुर निवासी नवनीत आनंद को स्कॉर्पियो चालक के साथ गिरफ्तार किया गया. स्कॉर्पियो (बीआर 01 पीएच 5891 नंबर) भी जब्त कर ली गयी है. पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले ने

सहयोगियों के साथ…
सदर थाना में शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि विनोद भिंडवार लूट, डकैती, हत्या, अपहरण, फिरौती, रंगदारी मांगने, अवैध हथियार रखने, घर पर बमबारी करने जैसे जघन्य कांडों में आरोपित और वांछित है, जो फरार चल रहा था. बताया गया कि भिंडवार का एक पांव भारत में तो दूसरा नेपाल में रहाता था. इस वजह से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. एसपी के मुताबिक भिंडवार के विरुद्ध अलग-अलग थानों में 21 कांड दर्ज है. अधिकांश मामले वीरपुर थाना में दर्ज है. वीरपुर थाना क्षेत्र के हृदयनगर के रहने वाले विनोद भिंडवार का शुरू से ही आपराधिक इतिहास रहा है. कुल 21 मामलों में से छह कांडों में भिंडवार फरार चल रहा था. दो कांडों में इसके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की गयी. इन दोनों कांडों में कुर्की-जब्ती के बाद भी फरार होने के बावजूद चार घटनाओं को उसने अंजाम दिया. इसमें वीरपुर थाना कांड संख्या 53/15, 236/15, 324/16 और 120/17 शामिल है. गिरफ्तारी के बाद विनोद के पास से हथियार की बरामदगी नहीं होने पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. अपराध जगत से ताल्लुक रखने वालों की मानें तो विनोद भिंडवार को कई राजनीतिक हस्तियों का आशीर्वाद प्राप्त है. सूत्रों की मानें तो कई बड़े ठेकेदारों को भी विनोद भिंडवार सुरक्षा प्रदान किया करता था. इसके बदले उसे मोटी रकम मिलती थी. हालांकि यह सब तो जांच का विषय है.
अलग-अलग थानों में भिंडवार के विरुद्ध दर्ज हैं 21 मामले
नेपाल से शराब पीकर भारत लौटने के दौरान पुलिस ने दबोचा
तीन सहयोगी भी धराये
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar