सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के डिग्री कालेज के समीप एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में सवार चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मियों को सदर अस्पताल लाया गया. घायलों का उपचार कर रहे चिकित्सकों ने दो जख्मी की स्थिति गंभीर देख बेहतर उपचार के लिए दरभंगा रेफर कर दिया.
घायल मो हीरा ने बताया कि ऑटो संख्या बीआर 50बी 2327 पर अन्य यात्रियों के साथ सवार होकर किसनपुर थाना क्षेत्र के कटहरा कदमपुरा से सुपौल आ रहे थे. इसी दौरान चालक के मोबाइल की घंटी बजी. जहां चालक मोबाइल पर बात करते हुए ऑटो चला रहा था. अचानक डिग्री कालेज के पास वाहन से नियंत्रण खो दिया.
घटना के बाबत जानकारी मिल रही है कि ऑटो पलटने से कटहरा निवासी 40 वर्षीया विन्दा देवी, 28 वर्षीय श्याम कुमार, 25 वर्षीय मो रदुल्ला व, 40 वर्षीय मो हीरा जख्मी हो गये. जख्मी विंदा देवी व श्याम कुमार को गहरी चोट होने के कारण चिकित्सक ने दरभंगा रेफर कर दिया. घटना के तुरंत बाद चालक ने ऑटो को छोड़ भीड़ का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि घटना के बाबत थाना को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर दोषी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.