36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री शेड में चलायी जा रही चाय दुकान

अतिक्रमण. बस पड़ाव पहुंच रहे यात्री परेशान वीरपुर : भीमनगर स्थित बस पड़ाव पर बना यात्री शेड आज कल अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. अंतराष्ट्रीय सीमा से सटे होने के कारण यहां से सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, पटना समेत नेपाल जाने वाले यात्री इसी बस पड़ाव से अपने गंतव्य जाने के लिए बस […]

अतिक्रमण. बस पड़ाव पहुंच रहे यात्री परेशान

वीरपुर : भीमनगर स्थित बस पड़ाव पर बना यात्री शेड आज कल अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. अंतराष्ट्रीय सीमा से सटे होने के कारण यहां से सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, पटना समेत नेपाल जाने वाले यात्री इसी बस पड़ाव से अपने गंतव्य जाने के लिए बस पकड़ते हैं.
लोगों की मानें तो भारत-नेपाल के लिए यहां से सैकड़ों यात्रियों का रोजाना आना-जाना होता है. लेकिन यात्रियों के लिए बस पड़ाव के पास बना यात्री शेड यात्रियों के लिए किसी काम का नहीं रह गया है. क्योंकि इस यात्री शेड में अतिक्रमित कर चाय की दुकान चलायी जा रही है. शेष भाग में कचड़ों का अंबार लगा है. मालूम हो कि वर्ष 1998 में राजद के पूर्व विद्यायक उदय गोइत द्वारा भीमनगर स्थित सहरसा चौक बस पड़ाव पर यात्री शेड का इसलिए निर्माण किया गया था कि यहां से आने-जाने वाले यात्रियों को यात्रा के बीच विश्राम करने के साथ वाहनों के इंतजार के लिए ठहरने में सुविधा होगी. लेकिन आज की तारीख में यह यात्री शेड यात्रियों के किसी काम का नहीं रह गया है. जिसके कारण यात्रियों को पेड़ के नीचे बैठ कर गंणतव्य तक जाने के लिए इंतजार करना पड़ता है. जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है.
कहते हैं लोग. जाप के जिला संगठन सचिव माया शंकर देव, स्थानीय बलराम मेहता, मनीष कुमार, विजय कुमार, रोशन कुमार, टिप्पू सिंह, उपेंद्र सिंह, हरि साह, ददन सिंह, संजय सिंह, प्रभात कुमार मिश्रा आदि लोगों ने बताया कि वर्तमान समय में स्वच्छता व अतिक्रमण को लेकर सरकार काफी गंभीर है. लेकिन बस पड़ाव को देखने के बाद पता चलता है कि यहां गंदगी व अतिक्रमण की जद में ही यात्री शेड है. जिसपर किसी की भी नजर नहीं पड़ रही है. लोगों का कहना है कि यात्री शेड को अतिक्रमण से मुक्त करा कर यहां साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था को लेकर कई बार स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन से गुहार लगायी गयी, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है.
जानकारी मिली है कि यात्री शेड पर आस-पास के फल, सब्जी व चाय के दुकानदारों अतिक्रमित कर लिया गया है. अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए जल्द ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण मुक्त करवाया जायेगा.
-आशीष कुमार, अंचलाधिकारी, बसंतपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें