ePaper

75 कार्टून शराब के साथ दो गिरफ्तार

6 Jul, 2017 5:50 am
विज्ञापन
75 कार्टून शराब के साथ दो गिरफ्तार

राघोपुर : थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार एनएच 57 पर बुधवार को पुलिस ने दो शराब कारोबारी सहित दो को कब्जे में लिया है. जबकि स्थानीय कारोबारी एवं ऑटो चालक मौके से भागने में सफल रहा. जानकारी अनुसार एनएच 57 पर फारबिसगंज के तरफ जाने वाली फोर लेन स्थित साक्षी मोटर के समीप जैसे ही […]

विज्ञापन

राघोपुर : थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार एनएच 57 पर बुधवार को पुलिस ने दो शराब कारोबारी सहित दो को कब्जे में लिया है. जबकि स्थानीय कारोबारी एवं ऑटो चालक मौके से भागने में सफल रहा. जानकारी अनुसार एनएच 57 पर फारबिसगंज के तरफ जाने वाली फोर लेन स्थित साक्षी मोटर के समीप जैसे ही थानाध्यक्ष चन्द्रकान्त गौरी ने अपने सहयोगी अवर निरीक्षक रामचेत, सअनि सत्यनारायण यादव एवं पुलिस बल के साथ पहुंचे कि एक ट्रक से कुछ लोग कार्टून निकाल कर ऑटो पर लाद रहा था. इस दौरान पुलिस की गाड़ी को देख चालक व कारोबारी भागने लगा.

इस क्रम में पुलिस ने दो व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ लिया. साथ ही जब पुलिस ने उक्त वाहन की तलाशी ली तो भारी मात्रा में शराब को देख दंग रह गये.

थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थल पर कुछ लोग ट्रक से सामग्री उतार ऑटो पर लाद रहा है. बताया कि पुलिस वाहन को देख ऑटो चालक व एक अन्य व्यक्ति चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. लेकिन पश्चिमी दिल्ली के दीप विहार निवासी ड्राइवर सह ट्रक मालिक विनोद कुमार व सहचालक कुलदीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया कि तलाशी के दौरान शराब के 75 कार्टून बरामद किया गया है.
बताया कि बरामद शराब में कुल 2388 बोतल हरियाणा निर्मित अंग्रेजी देशी शराब है. जिसमें 750 एमएल का 156 बोतल, 375 एमएल का 744 बोतल, 180 एमएल का 1488 बोतल शामिल है. बताया कि टाटा ट्रक संख्या डीएल 1जीसी- 6392 व ऑटो संख्या बीआर 11जीए -3243 को जब्त कर थाना लाया गया. मालूम हो कि राघोपुर थाना में शराब बरामदगी की यह सबसे बड़ी खेप है. जानकारों के मुताबिक उक्त शराब की अनुमानित कीमत बिहार के बाजार में तकरीबन 35 से 36 लाख रुपये आंकी जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त ऑटो मालिक राघोपुर निवासी गणेश चौधरी सहित गिरफ्तार दोनों व्यक्ति के ऊपर थाना में कांड संख्या अंकित कर लिया गया है. साथ ही दोनों गिरफ्तार चालक व सह चालक को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar