9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur: गोली लगने से भभुआ के जवान की देवघर में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Kaimur: देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित जैप-5 कैंप में तैनात हवलदार की अचानक गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने घटनास्थल से पांच खाली खोखा और एक जिंदा गोली बरामद किया है. इसके साथ ही घटनास्थल को तत्काल सील कर दिया गया.

Kaimur: देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित जैप-5 कैंप में शनिवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब ड्यूटी पर तैनात हवलदार की अचानक गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक हवलदार की पहचान 50 वर्षीय शिवपूजन पाल के रूप में हुई है, जो बिहार के कैमूर जिले के भभुआ निवासी थे.

एके-47 राइफल की गोलियां गर्दन के ऊपर लगीं 

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 10 बजे शस्त्रागार (मैगजीन) के छत पर तैनात रहते हुए अचानक एके-47 राइफल से लगातार छह गोलियां चल गयी. इनमें से कई गोलियां हवलदार शिवपूजन के दाढ़ी के पास गर्दन के ऊपर लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. गोली चलने की तेज आवाज से कैंप में हड़कंप मच गया और साथी जवान तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. 

घटनास्थल से बरामद हई जिंदा गोली

सूत्र बताते हैं कि घटनास्थल पर पांच खाली खोखा और एक जिंदा गोली पड़ी थी. पुलिस ने पूरे क्षेत्र को तत्काल सील कर दिया और किसी को भी वहां जाने की अनुमति नहीं दी. वहीं, मृतक हवलदार के सहकर्मी ने सबसे पहले इस घटना की जानकारी डीएसपी को दी. डीएसपी ने सूचना मिलते ही जैप-5 के कमांडेंट दीपक कुमार और देवघर एसपी सौरभ को पूरी घटना से अवगत कराया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एक्सीडेंटल फायरिंग की हो सकती है घटना

एसपी के निर्देश पर मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी है कि गोली चलने की यह घटना संभवतः एके-47 का प्रभार लेते समय एक्सीडेंटल फायरिंग (दुर्घटनावश चली गोली) की हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए लामबंदी तेज, BJP से प्रेम कुमार तो JDU से इनका नाम आगे 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel