20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक 11039 लोगों की हुई जांच, 351 मिले पॉजिटिव, अभी भी होम कोरेंटिन हैं 16 मरीज

बगहा. कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कोविड सैंपल कलेक्शन कैंप लगाकर लोगों की कोरोना जांच किया जा रहा है.

बगहा. कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कोविड सैंपल कलेक्शन कैंप लगाकर लोगों की कोरोना जांच किया जा रहा है. पीएचसी बगहा एक प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. एसएन महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन बेतिया के निर्देश के आलोक में पीएचसी अंतर्गत अब तक 11039 लोगों का कोविड जांच किया जा चूका है.

जिसमें 351 लोग पॉजिटिव पाये गये थे. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध नि:शुल्क दवा व चिकित्सीय परामर्श देकर होम कोरेंटिन की सलाह दिया गया था और वह स्वस्थ हैं. लेकिन उसमें से मात्र 16 मरीज ही अभी एक्टिव हैं.

जिन्हें फिलहाल 14 दिनों का कोरेंटिन में किया गया है. उन्हें आवश्यकतानुसार दवा भी उपलब्ध करा दी गयी हैं. वहीं प्रत्येक दिन उनकी जांच रिपोर्ट लिया जा रहा है. फिलहाल वे भी स्वस्थ हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि अभी भी प्रत्येक दिन पंचायत के गांवों में कैंप लगाकर स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है.

ताकि सभी लोगों का कोरोना जांच किया जा सके एवं कोरोना को हराया जा सके. उन्होंने बताया कि पीएचसी द्वारा जांच रोस्टर बनाया गया है. वहीं क्षेत्र के आशा, स्वास्थ्य वॉलेंटियर व जनप्रतिनिधियों को भी प्रचार प्रसार कर लोगों को कोरोना जांच कराने के लिए जागरूक करने की सलाह दी गयी हैं.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें