10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेड़ से लटका मिला युवक का शव

बड़हरिया. थाना क्षेत्र के तेतहली हरपुर गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक का शव तेतहली बगीचा में आम का पेड़ से लटकता मिला. इस घटना के उजागर होते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के तेतहली गांव के बिगु लाल मांझी के 30 वर्षीय पुत्र लालचंद्र मांझी के रुप में हुई.

बड़हरिया. थाना क्षेत्र के तेतहली हरपुर गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक का शव तेतहली बगीचा में आम का पेड़ से लटकता मिला. इस घटना के उजागर होते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के तेतहली गांव के बिगु लाल मांझी के 30 वर्षीय पुत्र लालचंद्र मांझी के रुप में हुई. घटना के बारे में बताया जाता है कि लालचंद मांझी अपने घर से रविवार की चार बजे शाम को बाहर जाने के लिए निकले थे. देर रात घर वापस नहीं आये तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की.उनकी पत्नी ने बताया कि वे रोज शाम को घर से बाहर निकलते थे और रात में वापस आ जाते थे.इधर परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह किसी ने फोन कर पेड़ से संदिग्धावस्था में शव लटकने की बात बताई.इधर लालचंद की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने पेड़ से शव लटकने की घटना की पुलिस के 112 नंबर टीम घटना की सूचना दी.घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष छोटन कुमार, एसआइ मेघनाथ चौधरी व 112 टीम के एसआई कौशर अली ने घटना स्थल पर पहुंचकर आम के पेड़ से लटके शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लालचंद बहुत ही शांत व सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और गांव-गांव में घूमकर खिलौना बेचने का काम करते थे. घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस यह आत्महत्या है या हत्या है,इसके उद्भेदन में जुटी है. घटना कारणों की जांच की जा रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.थाना प्रभारी छोटन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल मामला संदिग्ध परिस्थिति में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel