सीवान. कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय सीवान में जिला युवा उत्सव 2025 के तहत विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, प्राचार्य डा. सूर्यकांत सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विज्ञान मेला का विधिवत उद्घाटन किया. कार्यक्रम के समन्वयक डा. विवेक कुमार श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. वहीं कार्यक्रम का संचालन डा. ज्योत्सना ने किया. विज्ञान मेला में विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा वैज्ञानिक संयंत्रों का प्रदर्शन काफी आकर्षक ढ़ंग से किया गया था. इस दौरान युवाओं की कला, नवाचार, वैज्ञानिक सोच का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. वहीं जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों के पास बारी-बारी से जाकर उनके द्वारा बनाए गए वैज्ञानिक कलाकृतियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उसके संबंध में प्रतिभागियों से प्रश्न उत्तर भी किया. साथ हीं उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं से भी विज्ञान से संबंधित प्रश्न किया. अपने अभिभाषण में जिलाधिकारी ने स्कूल एवं कालेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए वैज्ञानिक कलाकृति की काफी सराहना की. साथ हीं प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए इनोवेशन के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया. उन्होंने आने वाले समय में और भी बड़े पैमाने पर बेहतर ढंग से विज्ञान मेला आयोजित करने का निर्देश जिला कला संस्कृति पदाधिकारी को दिया. कार्यक्रम के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित : विज्ञान मेला के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर डीएम ने सम्मानित किया. इस दौरान प्रथम पुरस्कार गवर्नमेंट पालिटेक्निक कालेज के नीतीश शर्मा एवं ग्रुप को दिया गया. वहीं द्वितीय पुरस्कार गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज के रीतिक कुमार शर्मा एवं सौरभ कुमार को प्रदान किया गया. जबकि तृतीय पुरस्कार पीएम श्री उच्च विद्यालय बड़कागांव को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

