7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदिग्ध स्थिति में युवक की हुई मौत

स्थानीय थानाक्षेत्र के बरवां कला गांव के एक युवक की मौत संदिग्ध स्थिति में बुधवार की देर रात हो गई. युवक का शव उसके ही दालान में फंदे से झूलता देख परिजनों ने शोर मचाया. परिजनों के चिल्लाने पर लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. उसके बाद युवक को फंदे से उतार कर जमीन पर रखा गया. तब तक उसकी मौत हो गई थी. मृतक की पहचान बरवां कला के मुनेश महतो का पुत्र नीरज कुमार (20) के रूप में की गई.

प्रतिनिधि, बसंतपुर. स्थानीय थानाक्षेत्र के बरवां कला गांव के एक युवक की मौत संदिग्ध स्थिति में बुधवार की देर रात हो गई. युवक का शव उसके ही दालान में फंदे से झूलता देख परिजनों ने शोर मचाया. परिजनों के चिल्लाने पर लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. उसके बाद युवक को फंदे से उतार कर जमीन पर रखा गया. तब तक उसकी मौत हो गई थी. मृतक की पहचान बरवां कला के मुनेश महतो का पुत्र नीरज कुमार (20) के रूप में की गई. उसके बाद परिजनों ने सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची बसंतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस को जमीन पर युवक का शव पड़ा मिला. पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम में भेज दिया. बताया गया कि मृतक के पिता बाहर रह कर मजदूरी करते है और मां भी अभी मायके गई है. मृतक के दादा मदन महतो, चाचा दिनेश महतो समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. समाचार प्रेषण तक मृतक के परिजनों द्वारा थाना को कोई आवेदन नहीं दिया गया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर घटना के सही कारणों का पता चलेगा. मामले में आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel