गुठनी. थाना क्षेत्र के भुलौली गांव स्थित तीन मुहानी के समीप मंगलवार की देर रात पुलिस ने सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान एक युवक को हथियार और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया.
उसकी पहचान भुलौली गांव निवासी अनिल गोड़ के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से एक कट्टा, एक कारतूस, एक चाकू और चोरी की बाइक बरामद की. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि देर रात गश्त के दौरान संदेह के आधार पर युवक को रोका गया. तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध हथियार और कारतूस मिला. थानाध्यक्ष ने बताया कि अनिल गोड़ के खिलाफ उत्पाद अधिनियम सहित आधा दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि बरामद हथियार का उपयोग वारदातों में किया जाता था. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस गश्त को और सख्त किया गया है तथा संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.रामनगर के पास कट्टा व दो कारतूस के साथ बदमाश धराया
सीवान. नगर थाना क्षेत्र के रामनगर के पास चोरी की बाइक लेकर घूम रहे एक अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की बाइक से रेनुआ की तरफ से आंदर ढाला की तरफ अवैध हथियार के साथ आ रहा है. इसके बाद रामनगर के पास वाहन चेकिंग शुरू की गयी, तो एक बाइक सवार व्यक्ति पुलिस चेकिंग देखकर गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास किया. उसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक कट्टा, दो गोलियां व एक बाइक बरामद की गयी. गिरफ्तार अपराधी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के धनखड़ गांव निवासी मुमताज अहमद का पुत्र वसीम खान है. इसका आपराधिक इतिहास भी है. उस पर हुसैनगर थाने में आर्म्स एक्ट से जुड़ा एक मामला दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

