रघुनाथपुर. प्रखंड के राजपुर हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में बुधवार की सुबह करीब नौ बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा होगी. यह सभा एनडीए प्रत्याशी विकास कुमार सिंह उर्फ जीशु सिंह के समर्थन में आयोजित की जा रही है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण और वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की है. विभिन्न थानों से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है,एनडीए के घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता सभा को सफल बनाने में जुटे हैं. जदयू जिला मीडिया सेल के प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मंच, पंडाल, बैरिकेडिंग और पार्किंग की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. मीडियाकर्मी को विभिन्न कोषांग का कराया गया भ्रमण सीवान. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर मंगलवार को मीडियाकर्मियों को एमसीएमसी, पेड न्यूज कोषांग, मीडिया कोषांग, व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग, सी विजील कोषांग, सिंगल विंडो कोषांग एवं 1950 कॉल सेंटर का परिभ्रमण करा कर विधानसभा चुनाव के लिए किए जा रहे कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. भ्रमण के क्रम में मीडियाकर्मियों को दो चेक पोस्ट छाप, कुरबा पर ऑन स्पॉट ले जाकर स्टेटिक पदाधिकारी एवं पुलिस बल द्वारा किये जा रहे हैं जांच की प्रक्रिया को दिखलाया गया. मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि इससे मीडिया एवं प्रशासन में समझ बढ़ाने के साथ-साथ ही समन्वय स्थापित करने में काफी मदद मिली है. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन कार्य की निष्पक्षता,पारदर्शिता को विश्वसनीयता बढ़ी है. भ्रमण के क्रम में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, उप निर्वाचन पदाधिकारी, संयुक्त आयुक्त सेल्स टैक्स व जिला जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

