24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रेलकर्मियों ने काली पट्टी लगाकर जताया विरोध

भारत सरकार द्वारा एनपीएस एवं यूपीएस लागू करने के विरोध में रेलकर्मियों ने एनइ रेलवे मेंस कांग्रेस के जिला मंत्री रमैया मिश्रा के नेतृत्व में सहायक इंजीनियर कार्यालय के समक्ष काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, सीवान. भारत सरकार द्वारा एनपीएस एवं यूपीएस लागू करने के विरोध में रेलकर्मियों ने एनइ रेलवे मेंस कांग्रेस के जिला मंत्री रमैया मिश्रा के नेतृत्व में सहायक इंजीनियर कार्यालय के समक्ष काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर एक राष्ट्र एक पेंशन योजना लागू करने की मांग की. रेलकर्मियों ने कहा कि एक देश एक चुनाव बिल की तरह ही एक देश एक पेंशन का बिल लाएं. जिससे भारत के नागरिकों को स्वतंत्रता मिल सके. कर्मचारी 30 वर्ष नौकरी करता है तब भी उसे पेंशन नहीं मिलता. श्री मिश्र ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. रेल कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि इस पर विचार करते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए संविधान में संशोधन कर लागू कराएं. यूनियन के नेताओं ने कहा कि रेलवे यूपीएस योजना लाकर रेलवे कर्मचारियों के भविष्य को असुरक्षित करते हुए उनके साथ धोखा कर रहा है. सरकार को पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि एक मई को दिल्ली जंतर मंतर पर रेल कर्मियों द्वारा यूपीएस लागू करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में अनंत कुमार, रवि पाठक, हौसला भारती, नितेश कुमार, टुनटुन प्रसाद, यमुना प्रसाद, हरिवंश, अजय पाठक, जग्गू प्रसाद, बिहारी लाल, सुधांशु मल एवं तुफैल खान शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel