23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नम आंखाें से भक्तों ने दी मां दुर्गा को विदाई

जिले में हर्षोल्लास के साथ दशहरा मनाया गया.नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई की गई. शहर में देर रात तक माता की प्रतिमा का विसर्जन हुआ.प्रतिमा विसर्जन समारोह में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.सभी लोग माता का एक झलक पाने और प्रणाम करने को बेताब थे.

प्रतिनिधि, सीवान.जिले में हर्षोल्लास के साथ दशहरा मनाया गया.नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई की गई. शहर में देर रात तक माता की प्रतिमा का विसर्जन हुआ.प्रतिमा विसर्जन समारोह में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.सभी लोग माता का एक झलक पाने और प्रणाम करने को बेताब थे. बताते चलें कि दशहरा बाद शनिवार को अत्यधिक वर्षा होने के कारण कुछ पूजा समितियों ने विसर्जन किया.हालांकि रविवार को बचे सभी समितियों ने माता की प्रतिमा का विसर्जन किया. इधर शहर के विभिन्न पूजा समितियों द्वारा विधि विधान से रविवार की रात माता की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया.विसर्जन से पूर्व माता को भोग व आरती के साथ जयकारे लगाये गये.श्रद्धालु भक्तों ने नम आंखों से माता को विदा किया. गाजे बाजे के साथ माता को विदा किया गया. इस दौरान शहर की दुकानें स्वत: बंद हो गयी. सभी लोग सड़क के दोनों किनारे आ गये और माता को धूप आरती दिखाकर मन्नते मांगी. इस बार माता की प्रतिमा विसर्जन में भीड़ ऐसी की पैदल चलना भी मुश्किल था. जुलूस में महिला एवं युवाओं की भीड़ अधिक थी. चहुओर माता रानी की जय जय कार हो रहा था. प्रतिमा विसर्जन को लेकर बाधित रही बिजली: शहर में रविवार को मां दुर्गे की प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्राय: सभी फीडर की बिजली घंटों बाधित रही. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जिस रूट में प्रतिमा विसर्जन हो जाता था वहां की बिजली चालू कर दी जाती थी. रात करीब 10 बजे के आसपास सभी फीडर की बिजली चालू हुई. पदाधिकारियों ने बताया कि सतर्कता को लेकर प्रतिमा विसर्जन के दौरान बिजली बाधित रही. सड़कों पर रंगोली बनाकर मां दुर्गा का हुआ स्वागत: शहर में जगह जगह सड़कों पर रंगोली बनाकर मां दुर्गा एवं सभी देवी देवताओं का स्वागत किया गया. लोग अपने घर के सामने सड़कों पर फूल बिछाकर भी स्वागत किया. माता के जयकारे के साथ विसर्जन हुआ.विसर्जन जुलूस में भाग लेने शहर एवं उसके आसपास के लोग भी देखने के लिए पहुंचे थे. प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सभी प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्वक कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel