13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुनकरों को मांग के अनुसार उत्पादन करना होगा

रविवार को सूरापुर स्थित एक निजी होटल में क्रेता व विक्रेता प्रदर्शनी सम्मेलन आयोजित हुआ. हस्तकरघा विकास कार्यक्रम के तहत सीडीई रविंद्र कुमार सिंह और आईए अतिउल्ललाह अंसारी ने महाप्रबंधक एवं अन्य कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

हुसैनगंज. रविवार को सूरापुर स्थित एक निजी होटल में क्रेता व विक्रेता प्रदर्शनी सम्मेलन आयोजित हुआ. हस्तकरघा विकास कार्यक्रम के तहत सीडीई रविंद्र कुमार सिंह और आईए अतिउल्ललाह अंसारी ने महाप्रबंधक एवं अन्य कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं 150 की संख्या में महिलाएं एवं पुरूष बुनकर सम्मेलन में शामिल हुए. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक विवेक कुमार को साल देकर सम्मानित किया. डिजाइनर आयशा आफ़रीन भी शामिल रहीं. छपरा एवं मउ से आये क्रेता में मोहित कुमार, रंजन सिंह, गुलाम फरीद, तौहिद अहमद, अख्तर, इस्तेयाक पहुंचे हुए थे. हस्तकरघा प्रदर्शनी में शामिल हुए उद्योग विभाग के महाप्रबंधक ने कहा कि आज के दौर में बुनकरों को पारंपरिक कला के साथ-साथ बाजार की आधुनिक मांगों को समझना होगा. तभी वे बाजारों में टिक पाएंगे और अपने उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचा सकेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार बुनकरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. जरूरत है कि बुनकर नई तकनीक,डिज़ाइन और फैशन ट्रेंड को अपनाकर उत्पाद तैयार करें, ताकि उन्हें बेहतर बाजार और उचित मूल्य मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel