23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में जलजमाव से मरीजों को परेशानी

सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है. अस्पताल के मुख्य भवन,डायलिसिस सेंटर,आरटी-पीसीआर लैब,एसएनसीयू व ओपीडी के आसपास गंदा पानी जमा रहने से मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.बारिश न होने के बावजूद यह जलजमाव डायलिसिस यूनिट से निकलने वाले आरओ वेस्ट वाटर के कारण हो रहा है,

प्रतिनिधि,सीवान.सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है. अस्पताल के मुख्य भवन,डायलिसिस सेंटर,आरटी-पीसीआर लैब,एसएनसीयू व ओपीडी के आसपास गंदा पानी जमा रहने से मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.बारिश न होने के बावजूद यह जलजमाव डायलिसिस यूनिट से निकलने वाले आरओ वेस्ट वाटर के कारण हो रहा है, जिससे अस्पताल परिसर हमेशा कीचड़, दुर्गंध और मच्छरों से भरा रहता है. जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर से प्रतिदिन लगभग दो हजार लीटर से अधिक वेस्ट वाटर निकलता है, जो सीधे अस्पताल परिसर में बहा दिया जाता है. चौंकाने वाली बात यह है कि डायलिसिस सेंटर द्वारा इस आरओ वेस्ट पानी के प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. निकासी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है और पानी के निस्तारण के लिए कोई वैज्ञानिक या पर्यावरण अनुकूल प्रणाली नहीं अपनाई गई है. नालियों के जाम रहने से यह पानी परिसर में ही जमा होकर जलजमाव का कारण बनता है.स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि कई बार डायलिसिस सेंटर के स्टाफ को आरटी-पीसीआर लैब और ओपीडी का संचालन अस्थायी रूप से बंद करना पड़ता है, क्योंकि वहां तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है. इससे जांच और उपचार कार्य बाधित होते हैं तथा मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है.अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों ने बताया कि गंदे पानी से बदबू फैल रही है और मच्छरों की संख्या बढ़ गई है.मच्छर जनित बीमारियों डेंगू,मलेरिया, चिकनगुनिया के फैलने का खतरा बढ़ गया है.परिजनों का कहना है कि यह जलजमाव अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि समस्या से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और जल्द ही डायलिसिस सेंटर के वेस्ट वाटर को अलग पाइपलाइन व ट्रीटमेंट सिस्टम से जोड़ा जाएगा. इसके लिए नगर परिषद से समन्वय स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है.स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि अस्पताल में स्थायी जल निकासी और वेस्ट वाटर मैनेजमेंट सिस्टम बनाया जाए, ताकि मरीजों को राहत मिल सके और अस्पताल में स्वच्छता व स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel