भगवानपुर हाट. प्रखंड क्षेत्र के सहसराव पंचायत के चक्रवृद्धि गांव में जल जमाव की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. तीन दिन पूर्व हुई मूसलाधार बारिश और धमई नदी के उफान ने गांव की स्थिति और खराब कर दी है. वार्ड संख्या 15 के करीब दो दर्जन से अधिक घरों में पानी घुस गया है, जिससे लगभग 300 की आबादी पिछले चार दिनों से जलजमाव की मार झेल रही है. गांव के निचले इलाकों में रहने वाले अति पिछड़ा, पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सबसे अधिक प्रभावित है. तीन से चार फुट तक पानी जमा है. कई घरों के बेडरूम, रसोईघर और शौचालय तक पानी भर गया है, जिससे लोगों का रहना दूभर हो गया है. महिलाओं को शौच और घरेलू कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बच्चों और बुजुर्गों में संक्रमणजनित बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है. गंदे पानी से मच्छरों का प्रकोप भी तेज हो गया है. स्थानीय निवासी अशोक कुमार शर्मा, नंदकिशोर राय, पूनम कुमारी, बिनोद शर्मा और विश्वास शर्मा, लालाबाबू शर्मा, विजय शर्मा ने बताया कि गांव में पीने का पानी, बिजली, भोजन और आवागमन की समस्या विकराल रूप ले चुकी है. लोगों को आवश्यक वस्तुएं लाने के लिए भी घुटनों तक पानी में होकर गुजरना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

