21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास नहीं होने पर वार्ड पार्षदों ने जतायी नाराजगी

नगर पंचायत बड़हरिया के कार्यालय में विकास के मुद्दों को लेकर वार्ड पार्षदों की बैठक वार्ड पार्षद श्रीराम चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर पंचायत के विकास की धीमी गति को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की

प्रतिनिधि, सीवान. नगर पंचायत बड़हरिया के कार्यालय में विकास के मुद्दों को लेकर वार्ड पार्षदों की बैठक वार्ड पार्षद श्रीराम चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर पंचायत के विकास की धीमी गति को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की.नगर पंचायत, बड़हरिया में विकास हो कैसे गति प्रदान की जाय,इस पर चर्चा की गई. कुछ वार्ड पार्षदों का आरोप है कि नगर पंचायत में विकास की रफ्तार बिल्कुल धीमी है. नगर पंचायत में कोई भी योजना सही ढंग से धरातल पर नहीं नजर आ रही है .जो पहले का किया गया,वह कार्य भी पूरा नहीं किया गया है. वार्ड पार्षद राजबलम पर्वत ने बताया कि विकास होने के साथ रातल पर दिखना भी चाहिए.उन्होंने कहा कि बड़हरिया नगर पंचायत में जनजीवन हरियाली के तहत कुओं व तालाबों का जीर्णोद्धार नहीं हो सका है.उन्होंने आरोप लगाया कि नलजल, वाटर एटीएम का कार्य मानक के अनुसार नहीं हो रहा है.उन्होंने कहा कि नाला का सोख्ता सहित अन्य विकास कार्य नगर पंचायत में सफल नहीं हो सके हैं. वहीं वार्ड पार्षद इरशाद अहमद ने बताया कि नगर पंचायत के तमाम विकास का कार्य ठप पड़ा है. पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू सोनी ने कहा कि नगर पंचायत में विकास को गति मिलनी चाहिए, नागरिक समस्याओं का समाधान हो सके.मौके पर राजबलम पर्वत, सताब आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि केसर रजा, राहुल कुमार, गुड्डू सोनी, महेश शर्मा, वार्ड पार्षद श्रीराम चौधरी, इरशाद अहमद सहित अन्य पार्षद अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel