संवाददाता,सीवान. बिहार विधान सभा चुनाव की सोमवार को घोषणा के साथ ही प्रशासनिक तैयारी में तेजी आ गयी.जिले में प्रथम चरण में होनेवाले चुनाव को लेकर 10 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जायेगी. 6 नवंबर को मतदान होगा.इसको लेकर जिला निर्वाचन आयोग ने रूपरेखा तैयार कर ली है. भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम की समाप्ति के साथ ही 30 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया था.जिसके मुताबिक जिले के कुल आठ विधानसभा क्षेत्र के 24 लाख 47 हजार 147 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.जिसमें पुरूष मतदाता 1298586 व महिला मतदाता 1148510 एवं थर्ड जेंडर की संख्या 51 है. डीएम व एसपी ने शांति पूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिये मांगा सहयोग सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम डा.आदित्य प्रकाश व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्त प्रेस वार्ता में चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलेवासियों से शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने के लिये सहयोग मांगा.पदाधिकारियों ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है.ऐसे में किसी भी तरह के सरकारी स्तर से नया निर्माण व नयी घोषणा किसी जनप्रतिनिधि द्वारा नहीं की जायेगी.चुनाव आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जायेगा.बिना इजाजत सभा या कोई सार्वजिनक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे.किसी तरह के राजनीतिक पोस्टर व होर्डिंग नहीं लगाया जायेगा.अगले 24 घंटे में सभी सरकारी कैंपसों में लगे सरकारी विज्ञापन से संबंधित होर्डिंग व अन्य प्रचार सामग्री हटा देने का निर्देश दिया.उन्होंने आम मतदाताओं के लिये जारी किये गये टोल फ्री नंबर 1950 पर किसी भी समय शिकायत दर्ज करने पर 100 मीनट में कार्रवाई की जायेगी. दो माह में 46 हथियार व 1500 लोगों की हुई गिरफ्तारी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि चुनाव को देखते हुए पिछले दो माह में चलाये गये विशेष अभियान के दौरान 46 हथियार बरामद किये गये.इसके अलाव विभिन्न मामलों में वांक्षित 1500 लोगों की गिरफ्तारी की गयी. 2 लाख 21 हजार लीटर शराब बरामद किये गये.इसकेअलावा 142 अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवायी की गयी.जिले में 52 चेकपोस्ट बनाकर नियमित वाहनों की जांच की जा रही है. एक नजर में विधानसभावार मतदान केंद्र व मतदाता संख्या विस क्षेत्र -मतदान केंद्र- पुरुष मतदाता -महिला मतदाता- थर्ड जेंडर-कुल मतदाता सीवान-320- 167801-150279-07-318087 जीरादेई-282-146298-129231-07-275536 दरौली (सु)-330- 164172-141941-05-306118 रघुनाथपुर-303-154575-138740-09-293324 दरौंदा-320-167079-147107-11-314197 बड़हरिया-319-164395-144771-08-309174 गोरेयाकोठी-345-175175-154671-03-329849 महाराजगंज-320-159091-141770-01-300862 18 हजार 145 दिव्यांग भी मतदान में लेंगे हिस्सा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक इस बार जिले में आठ विधानसभा क्षेत्र में कुल 18 हजार 145 दिव्यांग मतदाता भी अपने मतों का प्रयोग करेंगे.जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 11969 व महिला की संख्या 6175 है.इसके अलावा एक थर्ड जेंडर भी इसमें शामिल है. 7 हजार 70 कर्मचारी डालेंगे वोट जिले में मतदान में हिस्सा लेनेवाले सरकारी कर्मियों की संख्या इस बार 7 हजार 70 है.जिसमें पुरूष कर्मी 6681 व महिला कर्मी 389 हैं.जिसमें सर्वाधिक कर्मियों की संख्या दरौली विधान सभा क्षेत्र में है.यहां 1443 कर्मी मतदान में हिस्सा लेंगे.इसके बाद बड़हरिया में सबसे कम कर्मी 473 हैं.इसके अतिरिक्त सीवान में 509, जीरादेई में 636, रघुनाथपुर में 956, दरौंदा में 1244, गोरेयाकोठी में 762 व महाराजगंज में 1047 कर्मी मतदान में हिस्सा लेंगे. 309 सेक्टर पदाधिकारी के देखरेख में होंगे चुनाव जिले में शांति पूर्वक चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिये 309 सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती की जायेगी.जिसमें सबसे अधिक विधानसभा क्षेत्र गोरेयाकोठी में 42 व सबसे कम रघुनाथपुर में 34 पदाधिकारी होंगे.इसके अलावा सीवान में 38,जीरादेई में 36, दरौली में 41,दरौंदा में 39, बड़हरिया में 40,महाराजगंज में 39 सेक्टर पदाधिकारी तैनात रहेंगे. चार केंद्रों से मतदान टीम होगी रवाना विधानसभा चुनाव को लेकर तय रूपरेखा के मुताबिक जिले में 4 डिस्पैच सेंटर बनाये जायेंगे.इन चारों केंद्रों से ही मतदान कर्मी अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिये मतदान सामग्री लेकर रवाना होंग.जिसके तहत वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज सीवान से सीवान सदर व बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र के लिये कर्मी रवाना होंगे.इसके अलावा दरोगा राय इंटर कॉलेज सीवान में बने डिस्पैच सेंटर से जीरादेई व डीएवी कॉलेज सीवान से दरौली,रघुनाथपुर, दरौंदा विधान सभा क्षेत्र में टीम जायेगी.स्वामी कर्मदेव जमुना राय उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय महाराजगंज से गोरेयाकोठी व महाराजगंज में टीम जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

