प्रतिनिधि,महाराजगंज. महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए शहर के एसकेजेआर हाई स्कूल परिसर में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से बुधवार को व्यापक सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टी इवीएम व वीवीपैट के साथ मतदान कर्मी विभिन्न बूथों पर रवाना किए गये, सुबह नौ बजे से डिस्पैच सेंटर में आरओ सह एसडीओ अनीता सिन्हा व प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विंदू कुमार के नेतृत्व में चुनाव कोषांग के द्वारा बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट एवं सीलिंग से संबंधित सामग्रियों का वितरण किया गया.इसके लिए दो विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग कांउटर बनाए गए थे..एसडीएम सह आरओ अनीता सिंन्हा ने बताया कि महाराजगंज में 371 व गोरेयाकोठी विधानसभा में 398 यूथों के लिए इवीएम व वीवीपैट भेजा गया. एसडीओ ने बताया कि महाराजगंज विस क्षेत्र के 371 मतदान केंद्रों पर कुल 2 लाख 95 हजार 221 मतदाता महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को वोट देंगे.चुनाव को लेकर प्रशासन ने शहर से लेकर देहात के चप्पे-चप्पे पर जवानों का पहरा है. उधर, प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी हैं. डिस्पैच सेंटर पर जुटी थी मतदान कर्मियों की भीड़ शहर के एसकेजेआर उच्च विद्यालय में बनाए गए डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मियों की भीड़ जुटी थी.बताया जा रहा है कि महाराजगंज व गोरेयाकोठी विधानसभा के सभी 769 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को भेजा गया है. इसके साथ ही दस प्रतिशत अतिरिक्त मतदान कर्मी को भी संबंधित विधानसभा में रवाना किया गया है. जिससे अगर किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो तुरंत रिजर्व मतदान कर्मियों का डयूटी पर लगाया जा सके. हर दो घंटे पर मिलेगी चुनाव की रिपोर्ट- माइक्रो ऑब्जर्वर सभी पोलिंग स्टेशनों के लिए नियुक्त किये गये है. जो निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी रखेंगे. सामान्य पर्यवेक्षकों को उनके मोबाइल पर हर दो घंटे बाद चुनाव की रिपोर्ट देते रहेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने चुनाव से जुडे कर्मियों से अपील की है कि वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सजगता से करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

