12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान में आज सुबह सात बजे से मतदान

विधानसभा चुनाव को लेकर छह नवंबर को जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. मतदान के साथ ही 76 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो जायेगा. जिले में 2908 मतदान केंद्र बनाये गए है, जहां 24 लाख 50 हजार 672 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

प्रतिनिधि, सीवान. विधानसभा चुनाव को लेकर छह नवंबर को जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. मतदान के साथ ही 76 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो जायेगा. जिले में 2908 मतदान केंद्र बनाये गए है, जहां 24 लाख 50 हजार 672 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बुधवार को पांच डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों के बीच इवीएम का वितरण किया गया. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों को सामग्री वितरण के दौरान कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सभी मतदान दलों को मतदान के सुचारू संचालन के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है और मतदान सामग्री लेकर मतदान के लिए रवाना हो गए हैं. प्रत्येक बूथ में चार कर्मचारियों का दल होगा. इसके अलावा रिजर्व में भी मतदान दल हैं. सभी मतदान केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई हैं. पेट्रोलिंग की टीम रहेगी. थाने की टीम अलग रहेगी. 12 दस्तावेजों की सहायता से कर सकेंगे मतदान मचदान के लिए निर्वाचकों की व्यक्तिगत पहचान अनिवार्य है. निर्वाचक की व्यक्तिगत पहचान स्थापित होने के पश्चात ही मतदान करने की अनुमति दी जायेगी. निर्वाचकों की व्यक्तिगत पहचान के लिए भारत निर्वाचन आयोग, द्वारा निर्वाचकों को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र निर्गत किये गये हैं. ऐसे निर्वाचक फोटो पहचान पत्र के आधार पर अपनी व्यक्तिगत पहचान स्थापित कर मतदान में भाग ले सकते हैं. वैसे निर्वाचक जिन्हें किसी कारणवश निर्वाचक फोटो पहचान पत्र निर्गत नहीं किया जा सका है, अथवा निर्वाचक फोटो पहचान पत्र किसी कारणवश प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उनकी व्यक्तिगत पहचान के लिए आयोग द्वारा वैकल्पिक फोटो दस्तावेजों की सूची जारी की गई है, जिनका इस्तेमाल मतदान के समय व्यक्तिगत पहचान स्थापित करने में किया जा सकता है. वैकल्पिक दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट या आयुष्मान भारत हैल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड जो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है. आधी आबादी से 150489 अधिक हैं पुरूष मतदाता सीवान. जिला के सभी आठ विधानसभा सीट सिवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हिरया, गोरेयाकोठी व महाराजगंज विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 24 लाख 50 हजार 672 है. जिसमें पुरूष मतदाता 13 लाख 555 व महिला मतदाता की संख्या 11 लाख 50 हजार 066 है. ऐसे में आधी आबादी से पुरूष मतदाता की संख्या 1 लाख 50 हजार 489 अधिक है. जबकि अन्य मतदाता की संख्या 51 है. मतदान प्रक्रिया में 13000 से अधिक कर्मी ले रहे भाग विधानसभा चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए 13 हजार से अधिक कर्मियों की तैनाती की गयी है. इसमें 12000 कर्मियों को बूथ पर तैनात किया गया है, जबकि 1200 कर्मी को रिजर्व में रखा गया है. जिला में बनाये जा रहे दो हजार 908 मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी, मतदान कर्मी के साथ ही माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि के रूप में तैनात किए गए हैं. तीन हजार ऑफिसरों की भी तैनाती की गयी है. वहीं 309 सेक्टर पदाधिकारी तैनात किये गए हैं. 76 प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में- विधानसभा चुनाव में कुल प्रत्याशियों की संख्या 76 है. सबसे अधिक 13 प्रत्याशी सीवान विधानसभ में जबकि सबसे कम छह प्रत्याशी दरौली विधानसभा में हैं. अलावे इसके जीरादेई में 10, रघुनाथपुर व दरौंदा में सात-सात, बड़हिरया में 11, गोरेयाकोठी में 10 व महाराजगंज विधानसभा में 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel