18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : निर्भिक होकर मताधिकार का प्रयोग करें मतदाता

siwan news : प्रखंड के दर्जनों बूथों का आब्जर्वर ने लिया जायजा

लकड़ी नबीगंज. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सीओ कुमारी नेहा के साथ आब्जर्वर बचनेश कुमार अग्रवाल व थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार द्वारा दर्जनों बूथों का निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण में आब्जर्वर ने अग्रणी भूमिका निभायी. उन्होंने क्षेत्र के सभी बूथों का गहन दौरा किया तथा चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर बल दिया. निरीक्षण के दौरान अधिकांश बूथों को सुरक्षित पाया गया, लेकिन कुछ जगहों पर सफाई एवं सुधार की आवश्यकता बतायी गयी. श्री अग्रवाल ने मतदाताओं से अपील की कि वे बिना किसी डर या भय के अपने मताधिकार का उपयोग करें. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र मतदान आवश्यक है. कोई भी बाधा या दबाव स्वीकार्य नहीं होगा. विशेष रूप से बूथ नंबर 300, 301, 332 एवं 372 का विस्तृत निरीक्षण किया गया. इन बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बतायी गयी, लेकिन अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी बूथों की सफाई एवं सुविधाओं का तत्काल प्रबंधन सुनिश्चित करें. उन्होंने जोर देकर कहा कि मतदान केंद्रों पर जल, प्रकाश एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी न हो. यह निरीक्षण चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया गया, जिसका उद्देश्य निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना है. अंचल अधिकारी कुमारी नेहा ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जायेगी तथा आवश्यक सुधार कार्य तत्काल शुरू हो जायेंगे. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel