प्रतिनिधि, महाराजगंज. महाराजगंज प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्र के मतदाताओं के बीच वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप का वितरण किया जा रहा है.इस कार्य के दौरान बूथ स्तरीय अधिकारियों तथा संबंधित प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप उपलब्ध कराई गई, साथ ही मतदाताओं को यह भी बताया जा रहा है कि आगामी 6 नवंबर को वे अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचकर लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग अवश्य करें. निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ.आदित्य प्रकाश ने निर्देश दिया है कि किसी भी पात्र मतदाता को वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप प्राप्त करने से वंचित न रहने दिया जाए. मतदाताओं को मतदान केंद्र, बूथ संख्या, समय, और आवश्यक पहचान पत्रों की जानकारी स्पष्ट रूप से उपलब्ध कराई जाए. विशेष रूप से नए मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाएँ सुनिश्चित हों.निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ अनीता सिन्हा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और बिना किसी दबाव या प्रलोभन के अपने अमूल्य मत का प्रयोग करें.उच्च मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करना हम सभी का सामूहिक दायित्व है.स्वीप कोषांग के माध्यम से भी निरंतर जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अधिकाधिक लोग मतदान प्रक्रिया से जुड़कर सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में योगदान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

