10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : वोटर अधिकार यात्रा ने भाजपा को किया परेशान, हर बूथ तक पहुंचाएं संदेश : दीपंकर

विधानसभा स्तरीय भाकपा माले कार्यकर्ता सम्मेलन गुरुवार को लीला साह के पोखरा स्थित एक निजी होटल में संपन्न हुआ.

सीवान/दरौंदा. विधानसभा स्तरीय भाकपा माले कार्यकर्ता सम्मेलन गुरुवार को लीला साह के पोखरा स्थित एक निजी होटल में संपन्न हुआ. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य शामिल हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ””वोटर अधिकार यात्रा”” ने पूरे बिहार में जबरदस्त असर छोड़ा है. लाखों लोगों ने इसमें भाग लेकर संविधान और वोट के अधिकार की रक्षा का संकल्प लिया है. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा इस यात्रा से पूरी तरह घबरा गयी है. इसलिए यह जरूरी है कि इसके संदेश को हर बूथ, हर गांव तक पहुंचाया जाये. उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि तैयार की गयी वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ियां हैं. सम्मेलन में पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, हंसनाथ राम, जयशंकर पंडित, उपेंद्र प्रसाद, उमेश बारी, व्यास यादव, सतेंद्र राम, हृदय यादव, राम इकबाल प्रसाद और कुंती यादव सहित कई नेताओं ने विचार रखे. इधर, दीपंकर भट्टाचार्य ने अतिथि गृह में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि भाजपा की बंदी को जनता ने नकार दिया. बंदी में हिंसा का बोलबाला रहा. इसके शिकार सीवान सहित कई जगहों पर महिलाएं रही हैं. उन्होंने कहा कि महिला सम्मान और मर्यादा को भाजपा ने तार-तार किया है. कहा कि वोटर अधिकार यात्रा ने पूरे बिहार में जबरदस्त असर छोड़ा है. लाखों-करोड़ों बिहारियों ने यात्रा में शिरकत करके संविधान और वोटिंग राइट को बचाने का संकल्प लिया. संवाददाता सम्मेलन में जिला प्रभारी धीरेंद्र झा, जिला सचिव हंसनाथ राम और पार्टी के वरिष्ठ नेता अमरनाथ यादव भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel