प्रतिनिधि, बसंतपुर. बसंतपुर प्रखंड के कई पंचायतों मे सोमवार को जीविका दीदियो द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत हर घर दस्तक, रंगोली, शपथ, रैली समेत अन्य कार्यक्रम कर लोगो को मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान की महत्ता के लिए प्रेरित किया गया. अभियान का मुख्य उद्देश्य 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मे अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना था. रैली के दौरान जीविका दीदियो ने पहले मतदान फिर जलपान, लोकतंत्र की शान मतदान जैसे प्रभावशाली नारो के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों में उत्साह जगाया गया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया की मतदाता जागरूकता अभियान सभी पंचयात मे जीविका दीदियो के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से किया जा रहा है ताकि शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित् हो सके. सभी जीविका दीदियो ने एकजुट होकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने का संकल्प भी लिया. मौके पर मां जानकी संकुल संघ अध्यक्षा सलमा खातून, सीएलएफ लेखपाल काजल कुमारी, सीसी शोभा कुमारी, सोनी, ज्योति, रौशनी, सुजाता, सीमा, नीतू आदि शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

