सीवान . रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया के समीप हुई राधा साह हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराध का विरोध करने पर गांव के ही विशाल कुमार ने मुखिया की हत्या की थी. एसपी विक्रम सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि तीन दिसंबर की संध्या फुलवरिया गांव के ढोलकिया पुल के समीप गोपी पत्तियों के मुखिया राधा साह को उसी के गांव के विशाल कुमार ने अपराध का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी.
मुखिया राधा साह अपने दो मित्र मिथलेश कुमार और अजय कुमार कुशवाहा के साथ बाइक पर नरहट घाट से कृपानंद की बहू के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे. इसी दौरान दो नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें आमवारी मोड़ से पहले ढोलकिया पुल के समीप सिर में गोली मार मौत के घाट उतार दिया.गिरफ्तार अपराधी
विशाल कुमार यादव, एमएच नगर थाना क्षेत्र के गोपी पत्तियां निवासी बादशाह यादव का पुत्रसत्यम कुमार राम, नदियाव गांव निवासी चंद्रशेखर राम का पुत्रअंकित कुमार, रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दुधहा गांव निवासी बच्चा लाल सिंह का पुत्र
घटना के बाद एसआइटी की गयी घठित
एसपी ने बताया कि मुखिया राधा साह अपराध का विरोध कर रहे थे. विशाल कुमार ने अपने पूर्व में हुई गिरफ्तारी और मुखिया द्वारा उसके खिलाफ पुलिस को सूचना देने पर आक्रोश में आकर हत्या की योजना बनाई. दुधहा गांव निवासी अंकित ने पिस्टल और बाइक उपलब्ध कराई थी, जिस पर घटना को अंजाम दिया गया.
घटना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी सदर टू गौरी कुमारी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई. अपराधी लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहे, लेकिन पुलिस ने यूपी और जिले के तीन अलग-अलग स्थानों से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल, बुलेट मोटर साइकिल और आठ मोबाइल बरामद हुए हैं.मुख्य अपराधी पर 13 मामले दर्ज
मुख्य अपराधी विशाल कुमार के ऊपर यूपी और बिहार में 13 मामले दर्ज हैं. इनमें यूपी के हरैया, पुरानी बस्ती, कोतवाली, सलेमपुर, चकेरी और लालगंज में 9 मामले और बिहार के रघुनाथपुर, हुसैनगंज और नगर थाना क्षेत्र में पांच मामले शामिल हैं. यूपी और जिले की अलग-अलग थाने की पुलिस उसे रिमांड पर लेगी.क्या कहते हैं जिम्मेदार
हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई हैं. अभी जांच चल रही हैं. यदि कोई अन्य भी शामिल है तो कार्रवाई की जाएगी.
विक्रम सिहांग, एसपी, सीवानडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

