Viral Video Bihar: बिहार से शादी के सीजन में ढेरों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है. यहां के कुछ जिलों में शादी में ऑर्केस्ट्रा में हथियार लेकर डांस ना हो तो शायद लोगों को मजा नहीं आता है. यही वजह है कि बिहार में शादी का सीजन शुरू होते ही हथियार के साथ डांसर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. ताजा मामला बिहार के सीवान से सामने आया है जिसमें महिला डांसर अपने कमर में कट्टा और हाथ में पिस्टल लेकर डांस कर रही है. समारोह के दौरान किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. बता दें कि कई बार शादी समारोह में लोग हवाई फायरिंग करते हैं. इस वजह से कईयों की जान चली जाती है. इसके बावजूद भी लोग मानने के लिए तैयार नहीं हैं. सिवान से जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें महिला डांसर के पास तीन हथियार है. एक हथियार कमर में और दो हथियार हाथ में है. इस दौरान पवन सिंह का ‘हो गईनी पूरा डेकोरेट बलम’ गाना बज रहा है. प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. देखें Video:
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के 8 जिलों में 28 फरवरी और 1 मार्च बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट