38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय लक्ष्मी सहित छह ने किया परचा दाखिला

शनिवार को सीवान संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से जदयू प्रत्याशी के तौर पर विजय लक्ष्मी देवी ने निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

सीवान. शनिवार को सीवान संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से जदयू प्रत्याशी के तौर पर विजय लक्ष्मी देवी ने निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं इनके अलावे पांच और प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी से दिलीप कुमार सिंह, राष्ट्रीय सब जन पार्टी से महेंद्र सिंह, भारतीय लोक नायक पार्टी से संजय कुमार साह व निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर प्रकाश मणि तिवारी व देवकांत मिश्र ने नामांकन पत्र दाखिल किया. एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी ने चार सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के समय इनके साथ दरौंदा के विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह तथा जीरादेई के पूर्व विधायक व प्रत्याशी पति रमेश सिंह कुशवाहा उपस्थित रहे. लोकसभा चुनाव के लिये अबतक कुल 12 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं, जिसमें प्रमुख रूप से एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी के अलावे महागठबंधन प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी व निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर हेना शहाब शामिल हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई निर्धारित है. जबकि नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 7 मई काे होगी. वहीं 9 मई को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे, और इसी दिन प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह भी आवंटित किया जायेगा. सीवान में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. 4 जून को मतगणना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें