प्रतिनिधि,सीवान. हसनपुरा के हल्का कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने सीधे हसनपुरा अंचल कार्यालय पहुंचकर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी. टीम यह पता लगाने में जुटी है कि परिमार्जन कार्य किन कारणों से रोका गया था और इसमें अन्य कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं. अंचल कार्यालय में अचानक की गई इस कार्रवाई से कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. शुक्रवार को एमएच नगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर में शुक्रवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब पटना से पहुंची विजिलेंस की टीम ने हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा हल्का के राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार सिन्हा को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया. निजी ऑपरेटर से भी पूछताछ जारी गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की टीम ने अवैध रूप से चल रहे कार्यालय में कार्य कर रहे निजी ऑपरेटर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं. जहां कार्यालय में लगे प्रिंटर,कंप्यूटर की भी जांच की गई.वही डीएसपी ने कहा कि यदि ऑपरेटर की संलिप्तता पाई गई तो उसे भी हमलोग साथ लेकर जाएंगे. कर्मचारियों में हड़कंप इधर इस मामले कि बाद जिले के सभी राजस्व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ हैं. वही दिलीप कुमार सिन्हा के साथ काम करने वाले सभी लोगो का मोबाइल बंद हो गया और लोग फरार हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

