प्रतिनिधि, सीवान. जिले में छह नवंबर को मतदान होना है. पांच नवम्बर को इवीएम डिस्पैच के समय शहर में जाम की समस्या उतपन्न नही हो. जिसको लेकर जिले में विशेष यातायात व्यवस्था संबंधी दिशा-निर्देश जारी किया गया है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि चुनाव कार्य से जुड़े वाहन, अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस, मरीजों के वाहन, शव वाहन, न्यायिक कार्य से संबंधित वाहन तथा पासधारक वाहनों को यातायात प्रतिबंध से छूट दी जाएगी. जीरादेई विधान सभा के लिए सभी प्रकार के इवीएम वाहन (पदाधिकारी एवं बल सहित) दारोगा राय कॉलेज से मैरवा सीवान रोड होते हुए प्रस्थान करेंगे. बड़हरिया विधान सभा के लिए सभी प्रकार के इवीएम वाहन (पदाधिकारी एवं बल सहित) वीएमएच स्कूल से हकाम मोड़ होते हुए सीवान बाईपास होते हुए बड़हरिया सीवान रोड से प्रस्थान करेंगे. सदर विधान सभा के लिए सभी प्रकार के इवीएम वाहन (पदाधिकारी एवं बल सहित) वी एम मध्य विद्यालय से जे.पी. चौक होते हुए प्रस्थान करेंगे. दरौंदा विधान सभा के लिए सभी प्रकार के इवीएम वाहन (पदाधिकारी एवं बल सहित) डीएवी स्कूल से स्टेशन रोड होते हुए हरदिया मोड़ होते हुए दरौंदा की ओर प्रस्थान करेंगे. रघुनाथपुर एवं दरौली विधान सभा के लिए सभी प्रकार के ईवीएम वाहन (पदाधिकारी एवं बल सहित) आंदर ढ़ाला होते हुए एम.एच. नगर होते हुए सिसवन, चौनपुर, हुसैनगंज प्रस्थान करेंगे. जिसको देखते हुए 5 नवम्बर को सुबह 11:00 बजे से संध्या 06:00 बजे तक सभी प्रकार के बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध रहेगा. ड्रॉप गेट की होगी व्यवस्था मैरवा एवं गुठनी सभी प्रकार के बड़े एवं भारी वाहनों को रोक दिया जाएगा.वही छोटपुर बाइपास, हकाम मोड़, हरदिया मोड़, पासवान चौक, बैशाखी मोड़, तथा आंदर ढाला पेट्रोल पंप से 100 मीटर आगे सभी प्रकार के बड़े एवं भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. पुलिस ने सभी नागरिकों, वाहन चालकों एवं व्यापारियों से अनुरोध की है कि उपरोक्त यातायात व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

