बिजली पोल से टकरायी पुलिस की गाड़ी ,दारोगा घायल

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमसीकड़ी मोड़ के समीप ओवर स्पीड गाड़ी का पीछा करने के दौरान मैरवा थाने की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी. जिससे स्कॉर्पियो में सवार दारोगा और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में मैरवा थाना के दरोगा कौशलेंद्र कुमार व चालक रिजवान शेख है.
प्रतिनिधि,सीवान. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमसीकड़ी मोड़ के समीप ओवर स्पीड गाड़ी का पीछा करने के दौरान मैरवा थाने की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी. जिससे स्कॉर्पियो में सवार दारोगा और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में मैरवा थाना के दरोगा कौशलेंद्र कुमार व चालक रिजवान शेख है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात मैरवा थाने की पुलिस सीवान -मैरवा मुख्य मार्ग पर गश्ती कर रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि यूपी के तरफ से एक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में सीवान के तरफ जा रही है. संदेह होने पर पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्यवाही शुरू की. इस दौरान पुलिस को देख चालक वाहन लेकर भागने लगे. जिसका पीछा करते हुए पुलिस मैरवा थाना क्षेत्र से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में पहुंच गई. उसके बावजूद भी पुलिस ओवर स्पीड गाड़ी को नहीं पकड़ पाई. इस घटना में पुलिस की स्कॉर्पियो भी क्षतिग्रस्त हुई है. पुलिस की गाड़ी जैसे ही बिजली के खंभे से टकराई, उसी का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. दोनों घायल को सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. दोनों की स्थिति सामान्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




