जिले का टॉप 20 अपराधी दीपू यादव गिरफ्तार

नौतन थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के किलपुर से टॉप 20 सूची में शामिल अपराधी दीपू यादव को गिरफ्तार कर ली है. मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि टॉप 20 में शामिल फरार अपराधी अपने घर पर है. जिसके बाद छापेमारी की गई तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
सीवान. नौतन थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के किलपुर से टॉप 20 सूची में शामिल अपराधी दीपू यादव को गिरफ्तार कर ली है. मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि टॉप 20 में शामिल फरार अपराधी अपने घर पर है. जिसके बाद छापेमारी की गई तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके ऊपर नौतन थाना में तीन मामला ,मुफस्सिल थाना में एक मामला और जीबी नगर थाना में एक मामला दर्ज है .जिसे पुलिस तलाश रही थी, हालांकि वह पुलिस को चकमा देकर हमेशा फरार हो जा रहा था. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 25 हजार के इनामी अपराधी का पुलिस कर रही तलाश सीवान. ज़िले की पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान हुसैनगंज थाना कांड संख्या 75/15 में आजीवन सजायाफ्ता एवं फरार अभियुक्त दरौंदा थाना क्षेत्र के रूकुनदीपुर गांव निवासी रफीक मियां के पुत्र निजामुद्दीन उर्फ नजीबुल मियां उर्फ नजबुल उर्फ निजबुल पर पुलिस ने पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. इस मामले में एसपी पुरन कुमार झा ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास की जा रही हैं. आमजन से अपील है कि अभियुक्त से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना निकटतम थाना या जिला पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर दी जा सकती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




