10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक परीक्षा की जांच पर लीपापोती करने में जुटा विश्वविद्यालय

राजा सिंह कॉलज सीवान में अव्यवस्था के बीच हुई जिस सीबीसीएस स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के रजिस्ट्रार ने किया है, उसपर जन सुराज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष इंतेखाब अहमद ने सवाल खड़ा कर दिया है. साथ ही जांच के नाम पर लीपापोती करने का आरोप विश्वविद्यालय प्रशासन व कुलपति पर लगाया है.

सीवान. राजा सिंह कॉलज सीवान में अव्यवस्था के बीच हुई जिस सीबीसीएस स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के रजिस्ट्रार ने किया है, उसपर जन सुराज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष इंतेखाब अहमद ने सवाल खड़ा कर दिया है. साथ ही जांच के नाम पर लीपापोती करने का आरोप विश्वविद्यालय प्रशासन व कुलपति पर लगाया है. पूर्व जिलाध्यक्ष का कहना है कि सोशल मीडिया में वायरल फोटो में साफ दिख रहा है कि परीक्षा 20 नवंबर को आयोजित हुई है. जिसमें छात्र अव्यवस्था के बीच परीक्षा दे रहा है, तथा राउंड टेबल पर 11 से 12 परीक्षार्थी एक साथ परीक्षा दे रहे है. जबकि कुलपति के निर्देश पर रजिस्ट्रार द्वारा गठित कमेटी को 21 नवंबर को हुई परीक्षा की जांच का निर्देश दिया गया है. जो ही से न्यायसंगत नहीं लग रहा है. इस मामले में उन्होंने कुलाधिपति को भी पत्र लिखने की बात कही है. बताते चलें कि अफरा तफरी के बीच राजा सिंह कॉलेज में हुई सीबीसीएस स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा की जांच के लिए जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के रजिस्ट्रार प्रो डॉ नारायण दास ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी का गठन कुलपति के निर्देश पर किया है. विश्वविद्यालय के प्रो हरिशचंद्र के नेतृत्व में गठित कमेटी में प्रो कृष्ण कुमार व प्रो विश्वामित्र पांडे शामिल है. कमेटी को दो दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. बताते चलें कि 20 नवंबर को सीबीसीएस स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा के दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जसमें छात्र अफरा तफरी के बीच परीक्षा देते व नकल करते दिख रहेथे. वायरल तस्वीर परीक्षा केंद्र राजा सिंह कॉलेज सीवान की बतायी जा रही थी. सीबीसीएस स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा 17 से 22 नवंबर तक आयोजित थी. इस परीक्षा के लिए सीवान जिला में डीएवी पीजी कॉलेज सीवान सहित विद्या भवन महिला विद्यालय सीवान व जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज को केंद्र बनाया गया था. परंतु विधानसभा चुनाव के दौरान जिला प्रशासन द्वारा डीएवी पीजी कॉलेज को खाली नहीं करने की स्थिति की बात कह अंतिम क्षण में राजा सिंह कॉलेज सीवान में विश्वविद्यालय के परीक्षा संभाग द्वारा परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया था. कदाचार के मामले में डीएम के निर्देश पर केंद्राधीक्षक से स्पष्टीकरण सीवान. राजा सिंह कॉलेज में अव्यवस्था के बीच हुई सीबीसीएस स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा मामले में केंद्राधीक्षक से स्पष्टीकरण पूछा है. डीएम के निर्देश पर केंद्राधीक्षक से पूछ गए स्पष्टीकरण में अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने कहा है कि कॉलेज में चल रही स्नातक द्वितीय खण्ड की परीक्षा की जांच 22 नवंबर को अपराह्न 3:15 बजे की गई. जांच के क्रम में निम्न पाया गया कि एक-एक बेंच पर चार-पांच परीक्षार्थी बैठे हुए हैं तथा उनके द्वारा खुलेआम कदाचार किया जा रहा है. साथ ही कुछ टेबल के दोनों तरफ परीक्षार्थी कदाचार करते हुए परीक्षा दे रहे थे. जबकि कई सारा बेंच खाली पड़ा हुआ था. छात्र-छात्राओं के बैठने का कोई सीटींग प्लान व्यवस्थित ढंग से नहीं किया गया था. जिससे यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि आपके संरक्षण में आपके द्वारा खुले स्तर पर कदाचार कराया जा रहा है, जो कि कार्य में लापरवाही का घोतक है. अनुमंडल पदाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर केंद्राधीक्षक को स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel